Jammu Road Accident: सरूंइसर-जम्मू मार्ग पर खाई में लुढ़की मिनी बस, आठ घायल

एसडीपीओ नगरोटा मोहन शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही से हादसा पेश आने की बात सामने आई है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:09 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 11:09 AM (IST)
Jammu Road Accident: सरूंइसर-जम्मू मार्ग पर खाई में लुढ़की मिनी बस, आठ घायल
Jammu Road Accident: सरूंइसर-जम्मू मार्ग पर खाई में लुढ़की मिनी बस, आठ घायल

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू से करीब बीस किलोमीटर दूर चिल्ला इलाके में मिनी बस करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मिनी बस में सवार आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। झज्झर कोटली थाने में मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है।

यह सड़क हादसा आज सुबह 9 बजे के करीब घटा। सरूंइसर से जम्मू आ रही मिनी बस जब चिल्ला इलाके के नजदीक पहुंची, एक तीखे मोड़ पर चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और सीधे खाई में उतर गया। गाड़ी में सवार आठ लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान मनवाल पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से मुख्य सड़क तक पहुंचा और वहां से उन्हें जीएमसी जम्मू पहुंचाया गया।

घायलों की पहचान मिनी बस चालक काका राम के तौर पर हुई है जबकि अन्य घायलों में पूरन चंद, सुभाष चंद्र, तिलक राज, पूरन, सागर चंद, शरीफ दीन और रतन चंद सभी निवासी सरूंइसर के तौर पर हुई है। डाक्टरों के अनुसार सभी घायलों का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एसडीपीओ नगरोटा मोहन शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही से हादसा पेश आने की बात सामने आई है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी