कश्मीर: दो की हत्या के बाद एक और युवक को आतंकियों ने किया अगवा

Shopian missing case दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक और युवक को अगवा कर लिया है। सुहेल अहमद नाम का एक और युवक लापता हो गया है।

By Edited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:42 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:11 PM (IST)
कश्मीर: दो की हत्या के बाद एक और युवक को आतंकियों ने किया अगवा
कश्मीर: दो की हत्या के बाद एक और युवक को आतंकियों ने किया अगवा

श्रीनगर, राज्‍य ब्यूरो। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक और युवक को अगवा कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुहेल अहमद नाम का एक और युवक लापता हो गया है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने शोपियां के मेमांदर गांव से उसे अगवा कर लिया है। बता दें कि गुरुवार से अबतक शोपियां जिले से आतंकी आठ युवाओं का अपहरण कर चुके हैं। इनसे से दो को आतंकी मार चुके हैं, जबकि पांच को रिहा कर दिया है।

इससे पहले शोपियां के 11वीं कक्षा के छात्र को मौत के घाट उतारने के बाद शनिवार को आतंकियों ने शोपियां के ही दो गांवों से पांच युवकों को अगवा कर लिया। आतंकियों ने इनमें से 19 साल के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, दो युवकों को दोपहर बाद और दो अन्य को देर रात रिहा कर दिया। किसी आतंकी संगठन ने इन वारदातों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षाबलों के मुताबिक, यह काम हिजबुल मुजाहिदीन व लश्कर-ए-तैयबा ने मिलकर किया है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने और उनके चंगुल से दो युवकों को मुक्त करवाने के लिए शोपियां और कुलगाम में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रखा है। इस वारदात को राज्य में जारी पंचायत चुनाव की प्रकिया में खलल डालने के तौर पर भी देखा जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि आतंकियों को युवाओं पर मुखबरी करने का संदेह था।

जानकारी के अनुसार, स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल सुबह सईदपोरा पायीन गांव में आया और बेकरी पर खड़े तीन युवकों शाहिद अहमद गनई, फारूक अहमद ठोकर और हुजैफ अशरफ उर्फ राजा कांदरू को सबके सामने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथ चलने को कहा।

कुछ ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ने का आग्रह किया, लेकिन आतंकियों ने एक नहीं सुनी और कहा कि वह किसी को नहीं मारेंगे, पूछताछ के बाद छोड़ देंगे। आतंकियों ने ग्रामीणों को अपने पीछे आने से रोकने के लिए हवा में फायरिंग भी की। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही सेना व पुलिस के जवानों ने आतंकियों को पकड़ने व अगवा युवकों को मुक्त कराने के लिए सघन अभियान चलाया।

इसी बीच आतंकियों के एक अन्य दल ने ममेंदर गांव से भी दो युवकों हाकिब जावेद गनई व इशफाक अहमद को अगवा कर लिया। दोपहर बाद आतंकियों ने सईदपोरा से अगवा तीन युवकों में से शाहिद व फारूक को रिहा कर दिया, लेकिन तीसरे युवक हुजैफ को अपने साथ ले गए और सेब के बाग में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं फेंककर आतंकी भाग निकले। स्थानीय लोगों ने हुजैफ की हत्या के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव उसके परिवार के हवाले कर दिया।

36 घंटों में दो युवाओं की हत्या 
आतंकियों ने गुरुवार रात शोपियां के सफनगरी गांव से 18 वर्षीय छात्र नदीम मंजूर को भी अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था। शुक्रवार को हिच्ब के डिवीजनल कमांडर रियाज नायकू ने वीडियो व आडियो संदेश जारी कर नदीम की हत्या को सही ठहराने का प्रयास करते हुए दावा किया था कि वह सुरक्षाबलों का मुखबिर था। यह वीडियो उसी तरह का था, जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आइएसआइ हत्याओं का वीडियो जारी करता है।

उमर ने हत्या के बाद आतंकी समर्थकों को लताड़ा 
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नदीम की हत्या के लिए हिजबुल मुजाहिदीन की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता। उमर ने ट्विटर पर लिखा, आतंकियों के साथ अक्सर सहानुभूति और समर्थन जताने वाले तत्व जरूर 11वीं कक्षा के छात्र की हत्या के बाद आतंकी संगठनों से पूछें कि इस तरह की हत्याओं से कैसे कश्मीर एक बेहतर और आजाद जगह बन सकता है।

chat bot
आपका साथी