Jammu Kashmir Weather : अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार, दक्षिणी-पश्चिमी मानसून फिर सक्रिय बनी होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष मानसून के दौरान कटड़ा में सबसे ज्यादा 882.8 एमएम राजौरी में 646.4 एमएम सांबा में 632.0 एमएम जम्मू में 571.8 एमएम कठुआ में 396.8 एमएम भद्रवाह में 316.1 एमएम बारिश दर्ज की गई।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 11:56 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 11:56 AM (IST)
Jammu Kashmir Weather : अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार, दक्षिणी-पश्चिमी मानसून फिर सक्रिय बनी होने की संभावना
अभी तक जम्मू-कश्मीर में मानसून की बारिश सामान्य से काफी कम हुई है।

जागरण संवाददाता, जम्मू : पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। जम्मू संभाग के लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, कुकरनाग को छोड़ अधिकतर क्षेत्रों में तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। हवा में नमी में हल्की कमी आई है लेकिन चुभन भरी गर्मी बेहाल कर रही है।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी अनुसार करीब दो सप्ताह बाद दक्षिणी पश्चिमी मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना बनने लगी है।अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं।इसके चलते कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। अभी तक जम्मू-कश्मीर में मानसून की बारिश सामान्य से काफी कम हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष मानसून के दौरान कटड़ा में सबसे ज्यादा 882.8 एमएम, राजौरी में 646.4 एमएम, सांबा में 632.0 एमएम, जम्मू में 571.8 एमएम, कठुआ में 396.8 एमएम, भद्रवाह में 316.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम जिलों में बारिश सामान्य से नीचे ही हुई है।अभी तक अगस्त में ऊधमपुर में 478 एमएम, कटड़ा में 442 एमएम, जम्मू में 300 एमएम कम बारिश दर्ज की गई है।सांबा में 307 एमएम, कठुआ में 363, राजौरी में 161.0 एमएम कम बारिश हुई है।

सभी जिलों में अधिकतर वर्षा जुलाई के दूसरे पखवाडे़ में हुई है। जुलाई में ऊधमपुर में सबसे ज्यादा 842 एमएम बारिश हुई। जम्मू में 488 एमएम, कटड़ा में 599 एमएम, सांबा में 517 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, जो सामान्य से अधिक रही। अगस्त के दूसरे पखवाडे़ में सामान्य कम बारिश रहना किसानों के लिए चिंता का विषय है। सितंबर में पहले ही बारिश कम होती है।इस सप्ताह जिस बारिश की संभावना है अगर यह बारिश अच्छी हो जाती है तो किसान राहत की सांस ले सकेंगे।

जम्मू का अधिकतम तापमान 36.4, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 30.3, न्यूनतम तापमान 16.3 दर्ज किया गया।

कहा रहा कितना तापमान

जम्मू 36.4 27.6 बनिहाल 31.0 17.8 बटोत 29.0 19.0 कटड़ा 33.0 24.7 भद्रवाह 30.2 16.5 श्रीनगर 30.3 16.3 काजीगुंड 30.5 15.0 पहलगाम 26.8 13.4 कुपवाड़ा 31.3 12.8 कोकरनाग 28.8 14.1 गुलमर्ग 22.0 11.6

तापमान डिग्री सेल्सियस में है। 

chat bot
आपका साथी