Jammu Kashmir Weather: कल से फिर बारिश के आसार, अगले तीन दिनों तक होगी गर्ज के साथ बारिश

Jammu Kashmir Weather रविवार को झमाझम बारिश के बाद लोगों ने खासकर कंडी क्षेत्रा के किसानों ने राहत की सांस ली। अब अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।इससे मौसम में हल्का बदलाव आएगा।धीरे-धीरे रात ठंडी होने लगेगी।ऐसी कूलर की जरूरत कम होने लगेगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 02:10 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 02:10 PM (IST)
Jammu Kashmir Weather: कल से फिर बारिश के आसार, अगले तीन दिनों तक होगी गर्ज के साथ बारिश
रात को मौसम कुछ राहत भरा रहा। लेकिन हल्के बादल छाने के साथ ही उमस भी बड़ी।

जम्मू, जागरण संवाददाता : रविवार को हुई हुई बारिश के बाद मौसम कुछ राहत भरा हुआ लेकिन दो दिनों से शुष्क मौसम फिर से परेशानियां बढ़ाने लगा है।फिर से उमस और चुभन भरी गर्मी शुरू हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार कल से अगले तीन दिनों के लिए गर्ज के साथ बारिश के आसार हैं।रविवार सुबह पहले 99.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। उस बारिश के बाद मौसम कुछ देर के लिए राहत भरा रहा लेकिन सोमवार दोपहर को चिलचिलाती धूप ने बेहाल कर दिया। रात को मौसम कुछ राहत भरा रहा। लेकिन हल्के बादल छाने के साथ ही उमस भी बड़ी।

इस मासून में अभी तक पूरे जम्मू-कश्मीर में ही बारिश सामान्य से कम हुई है। हालांकि मई जून से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। मानूसन कुछ देरी से पहुंचा।मानूसन की शुरूआत भी कमजोर रही लेकिन जूलाई के दूसरे सप्ताह में हुई बारिश ने काफी हद तक कमी की भरपाई कर दी।अगस्त में भी काफी कम बारिश हुई।

रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों ने खासकर कंडी क्षेत्रा के किसानों ने राहत की सांस ली। अब अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।इससे मौसम में हल्का बदलाव आएगा।धीरे-धीरे रात ठंडी होने लगेगी।ऐसी, कूलर की जरूरत कम होने लगेगी। उमस में भी कमी आएगी।आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से काफी राहत मिलने की संभावना है।

कहा रहा कितना तापमान जम्मू 33.6 27.0 बनिहाल 30.8 19.0 बटोत 26.4 19.2 कटड़ा 31.4 25.2 भद्रवाह 30.8 18.4 श्रीनगर 32.2 18.7 काजीगुंड 31.0 16.2 पहलगाम 27.5 14.4 कुपवाड़ा 32.7 15.0 कोकरनाग 30.6 15.9 गुलमर्ग 21.6 12.2

तापमान डिग्री सेल्सियस में है। 

chat bot
आपका साथी