एसएमवीडीयू में शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कई फैसले लिए गए

राज्य ब्यूरो, जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) कटड़ा में डायरेक्टोरेट ऑ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:01 AM (IST)
एसएमवीडीयू में शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कई फैसले लिए गए
एसएमवीडीयू में शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कई फैसले लिए गए

राज्य ब्यूरो, जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) कटड़ा में डायरेक्टोरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस की बैठक में लर्निग सेंट्रिक इंवायरनमेंट स्थापित करने, एमआइएस के जरिए संस्थान के डाटा बेस को विकसित करने, प्रश्नपत्रों की समीक्षा करने समेत कई फैसले किए गए। बैठक की अध्यक्षता वीसी प्रो. संजीव जैन ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए वीसी ने कहा कि हमें बेहतर गुणवत्ता का वातावरण तैयार करना होगा। विश्वविद्यालय ने देश के पहले एक सौ सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाई है। शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार लाकर ही हम विश्वविद्यालय को आगे ले जा सकते है। बैठक में डायरेक्टोरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस के कामकाज की समीक्षा करते हुए सुझाव दिए। बैठक में रजिस्ट्रार, प्रशासनिक अधिकारी, फाइनेंस अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। डायरेक्टर क्वालिटी एश्योरेंस प्रो. राजीव गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।

chat bot
आपका साथी