Jammu : सोमवार से सप्ताह में पांच दिन खुल सकते हैं बाजार, जम्मू में संक्रमण दर दो फीसद से नीचे

सोमवार से जम्मू में बाजार सप्ताह में पांच दिन के लिए खोलने की अनुमति मिलने की संभावना है। संक्रमण की दर अब दो फीसद से भी नीचे आ चुकी है। अब जो नई गाइडलाइंस आएगी उसमें सभी दुकानों को पांच दिन के लिए खोलने की अनुमति मिल सकती है

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:24 PM (IST)
Jammu : सोमवार से सप्ताह में पांच दिन खुल सकते हैं बाजार, जम्मू में संक्रमण दर दो फीसद से नीचे
सोमवार से जम्मू में बाजार सप्ताह में पांच दिन के लिए खोलने की अनुमति मिलने की संभावना है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : सोमवार से जम्मू में बाजार सप्ताह में पांच दिन के लिए खोलने की अनुमति मिलने की संभावना है। जम्मू में कोरोना संक्रमण की दर अब दो फीसद से भी नीचे आ चुकी है। इसलिए पूरी संभावना है कि अब जो नई गाइडलाइंस आएगी, उसमें सभी दुकानों को एक साथ पांच दिन के लिए खोलने की अनुमति मिल जाए। ऐसी भी संभावना है कि दुकानें रोटेशन पर ही खुले, लेकिन इनके समय को बढ़ाकर आठ बजे तक कर दिया जाए। मौजूदा समय में दुकानें रोटेशन पर शाम पांच बजे तक ही खोलने की अनुमति है। इसे लेकर हालांकि पहले प्रदेश स्तरीय आपदा प्रबंधन कमेटी की ओर से आदेश जारी होगा, जिसके बाद जम्मू के डिप्टी कमिश्नर की ओर से विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।

जम्मू में मई के पहले पखवाड़े में कोरोना संक्रमण दर दस फीसद से ऊपर चली गई थी। इसके चलते लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन जून के पहले दस दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक जम्मू जिले में अब कोरोना संक्रमण दर दो फीसद से कम है। ऐसे में व्यापारिक संगठन भी अब बाजार को पूरी तरह से खोलने की मांग उठाने लगे है। चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू ने गत दिवस जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर डॉ. राघव लंगर से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया।

वहीं प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह बाजार खोलने को लेकर रणनीति पर चर्चा जारी है। इस समय प्रशासन दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। एक विकल्प है कि रोटेशन पर दुकानों को खोला जाए और समय पांच बजे से बढ़ाकर आठ बजे कर दिया जाए। दूसरा विकल्प है कि शाम पांच या छह बजे तक सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। जिले में वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक जारी रहे और शेष दिनों में भी रोजाना रात आठ से कोरोना कर्फ्यू लागू हो। अब इस पर जम्मू के डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता वाली कमेटी अंतिम फैसला लेगी।

मौजूदा समय में यह है व्यवस्था

सप्ताह भर खुलने वाली दुकानें : दवाई की दुकानें, टेस्टिंग लेबोरेटरी, क्लीनिक व चश्में की दुकानें पेट्रोल व एलपीजी एजेंसियां कृषि गतिविधियां व कृषि उपकरणों व खाद आदि बेचने वाली दुकानें पशु चारा बेचने वाली दुकानें बैंक व एटीएम प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया ई-कामर्स व आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी होटलों के भीतर रेस्तरां सभी औद्योगिक गतिविधियां सभी विकास कार्य व खनन कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर जम्मू नगरनिगम के क्षेत्र से बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी ढाबें अंतर-राज्यीय व अंतर-जिला आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बेकरी व स्टेशनरी

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें

किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर, कनफेक्शनरी की दुकानें इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक दुकानें, आइटी व कंप्यूटर दुकानें ऑटोमोबाइल शोरूम व वर्कशॉप, सर्विस स्टेशन, साइकिल दुकानें स्पेयर पार्ट व खिलौनों की दुकानें नाई की दुकानें, सैलून, पार्लर शराब की दुकानें हार्डवेयर, सीमेंट, बिल्डिंग मैटेरियल, सैनिटरी व ग्लास हाउस

मंगलवार व वीरवार को खुलने वाली दुकानें कपड़ों व रेडीमेड, जूतों-चप्पलों की दुकानें व घर के सजावट सामान की दुकानें कास्मेटिक, दर्जी की दुकानें व बूटीक ज्वैलरी शॉप व शोरूम, फर्नीचर शोरूम व स्टोर गिफ्ट शॉप, पूजा सामग्री वाली दुकानें, बर्तन व क्राकरी की दुकानें

chat bot
आपका साथी