जम्मू में मुट्ठी समेत कई इलाके रेड जोन घोषित

जागरण संवाददाता जम्मू जम्मू की जिला न्यायाधीश सुषमा चौहन ने बुधवार को एक आदेश जारी कर म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:27 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:27 AM (IST)
जम्मू में मुट्ठी समेत कई इलाके रेड जोन घोषित
जम्मू में मुट्ठी समेत कई इलाके रेड जोन घोषित

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू की जिला न्यायाधीश सुषमा चौहन ने बुधवार को एक आदेश जारी कर मुट्ठी गांव, न्यू प्लाट, राम विहार, राजीव नगर नरवाल, छन्नी रामा, पुंछ हाउस तालाब तिल्लो, आरएसपुरा, गजनसू मढ़ को रेड जोन घोषित कर दिया। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला न्यायाधीश ने यह आदेश जारी किए। इसके तहत पुलिस स्टेशन दोमना अंतर्गत आने वाले मुट्ठी गांव नजदीक मेटाडोर स्टैंड और पुरखू कैंप, राजपुरा और गली नंबर छह के नजदीक गवर्नमेंट स्कूल न्यू प्लाट जोकि पुलिस स्टेशन बख्शी नगर के अधीन आता है, को रेड जोन घोषित किया है। इसके अलावा जानीपुर पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले वार्ड नंबर 35 के राम विहार, पुलिस स्टेशन त्रिकुटा नगर के अधीन आने वाले राजीव नगर, नरवाल और त्रिकुटा नगर व छन्नी पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले छन्नी रामा में केसी हुंडई के नजदीक क्षेत्र को कंटेनमेंट-रेड जोन घोषित किया है। पुलिस स्टेशन नवाबाद के अधीन आने वाले पुंछ हाउस तालाब तिल्लो के अलावा आरएसपुरा पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले चौहाला मुहल्ला और काना चक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गजनसू मढ को भी कंटेनमेंट/रेड जोन घोषित किया है। आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों में भी स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी की एसओपी जारी रहेगी। रेडजोन के अधीन आने वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन रहेगा। यहां किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। मेडिकल स्टोर छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी की सूरत में लोग कंट्रोल रूम में फोन नंबर 0191-2571616 व 2571912 पर संपर्क कर सकते हैं। इन क्षेत्रों में रहने वालों को कोरोना टेस्ट करवाने को कहा गया है। टेस्ट करवाने से मना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। संबंधित न्यायाधीश व एसएचओ को शत-प्रतिशत सैंपिलंग व टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी