जम्मू : एमएएम कालेज की महिला, पुरुष टीमें बैड¨मटन के फाइनल में

तीसरा मैच जीसीडब्ल्यू गांधी नगर और एसपीएमआर कालेज आफ कॉमर्स के बीच खेला गया था। इसमें जीसीडब्ल्यू गांधी नगर कालेज 2-1 से जीता और फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में पहला मैच एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स और जीजीएम साइंस कॉलेज के बीच खेला गया।

By Edited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:44 AM (IST)
जम्मू : एमएएम कालेज की महिला, पुरुष टीमें बैड¨मटन के फाइनल में
दूसरे मैच में एमएएम कालेज ने जीजीएम साइंस कालेज को 2-1 से पराजित किया।

जागरण संवाददाता, जम्मू : क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू अंतर कालेज बैड¨मटन प्रतियोगिता में एमएएम कालेज की महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में एसपीएमआर कालेज आफ कामर्स और एमएएम कालेज के बीच खेला जाएगा, जबकि महिला वर्ग में एमएएम कालेज की टीम जीसीडब्ल्यू गांधी नगर की टीम फाइनल में भिड़ेंगी। मंगलवार को महिला वर्ग में पहले मैच में एसपीएमआर कालेज आफ कामर्स को गवर्नमेंट कालेज आफ एजुकेशन से वाकओवर मिला। दूसरे मैच में एमएएम कालेज ने जीजीएम साइंस कालेज को 2-1 से पराजित किया।

तीसरा मैच जीसीडब्ल्यू गांधी नगर और एसपीएमआर कालेज आफ कॉमर्स के बीच खेला गया था। इसमें जीसीडब्ल्यू गांधी नगर कालेज 2-1 से जीता और फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में पहला मैच एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स और जीजीएम साइंस कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने जीजीएम साइंस कॉलेज को 3-1 से हराया और गवर्नमेंट कालेज ऑफ एजुकेशन के खिलाफ एमएएम कॉलेज को वॉकओवर मिला। ¨प्रसिपल एमएएम कालेज प्रो. जीएस रकवाल मुख्य अतिथि थे।

मैच निदेशक भौतिक एवं खेल एमएएम कॉलेज नीनू साहनी भौतिक निदेशक जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू डॉ विनोद बख्शी और जम्मू के खेल समन्वयक क्लस्टर विश्वविद्यालय की देखरेख में खेले गए।संयोजक खेल समिति एमएएम कॉलेज डा. सीमा जम्वाल, डा. कर्ण ¨सह, प्रो. अनुपमा कुमारी, प्रो. कवलजीत कौर, प्रो. विमल, प्रो. अनिल ¨सह, डा. शहना•ा परवीन, डा. जो¨गदर ¨सह, डा. पूजा चाढ़क, एजाज मलिक, फिजिकल डायरेक्टर एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स डा. रूपाली सलाथिया, फिजिकल डायरेक्टर जीसीडब्ल्यू गांधी नगर कॉलेज रमनदीप क्रालिया, भौतिक निदेशक जीडीसी रामबन आदि भी मौजूद थे। संजय खजूरिया, दे¨वदर ¨सह, रजनी जम्वाल मैच अम्पायर थे।

chat bot
आपका साथी