Reasi Premier League : रियासी प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मलिक क्रिकेट क्लब ने बनाया सेमीफाइनल में स्थान

रियासी प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को मलिक क्रिकेट क्लब और त्रिदेव क्रिकेट क्लब के बीच प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें मलिक क्रिकेट क्लब ले 60 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 06:23 PM (IST)
Reasi Premier League : रियासी प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मलिक क्रिकेट क्लब ने बनाया सेमीफाइनल में स्थान
रियासी प्रीमियर लीग के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि तथा आयोजक

रियासी, संवाद सहयोगी : स्पोर्ट्स क्लब रियासी की तरफ से स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी रियासी प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को मलिक क्रिकेट क्लब और त्रिदेव क्रिकेट क्लब के बीच प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें मलिक क्रिकेट क्लब ले 60 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मलिक क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। इनमें प्रतीक ने 22 गेंदों का सामना कर 5 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद अर्धशतक जड़ा।

अक्षय ने 34 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47, विपिन ने 20 गेंदों में 3 छक्के और चार चौकों की मदद से 40 व सन्नी मलिक ने 24 रनों का योगदान दिया। त्रिदेव टीम की तरफ से वैश्व ने 3 और सूर्यांश व अभिजीत ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिदेव टीम 17.3 ओवर में 151 रन बनाकर सिमट गई। इनमें विपुल ने 33, गुलजार ने 31 और वैभव ने 17 रन बनाए। मलिक क्लब की तरफ से विपिन और अंकुश ने तीन-तीन जबकि निखिल ने दो विकेट हासिल किए।

विजेता टीम के विपिन को मैन ऑफ दी मैच घोषित कर मुख्य अतिथि नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ठाकरदास द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि युवाओं को खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इससे न केवल उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, बल्कि प्रतियोगी भावना भी विकसित हाेगी। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

chat bot
आपका साथी