Jammu Kashmir: प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 66 केएएस अधिकारियों के तबादले-नियुक्तियां हुई

राज्य सरकार ने प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है। कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 66 अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां हुई हैं। इनमें मुनीर-उल-इस्लाम को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेएंडके बिल्डिंग और अदर कंस्ट्रक्यशन नियुक्त किया गया है।डा. सलाम के पास जेएंडके हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव आफिसर का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:01 PM (IST)
Jammu Kashmir: प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 66 केएएस अधिकारियों के तबादले-नियुक्तियां हुई
कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 66 अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां हुई हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार ने प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है। कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 66 अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां हुई हैं। इनमें मुनीर-उल-इस्लाम को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेएंडके बिल्डिंग और अदर कंस्ट्रक्यशन नियुक्त किया गया है।

शौकत एजाज भट को कमिश्नर स्टेट टैक्सेज जेएंडके, जितेंद्र सिंह को डायरेक्टर फ्लाेरीकल्चर, नितु गुप्ता को एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्सेस जेएंडके नियुक्त किया गया है। प्रद्यमुन कृष्ण भट को वित्त विभाग में डायरेक्टर विकास खर्च डिवीजन-एक नियुक्त किया गया है। तारिक अहमद भट को ग्रामीण विकास विभाग कश्मीर का डायरेक्टर, भवानी रकवाल को रीजनल डायरेक्टर सर्वे और लैंड रिकार्ड, बशीर अहमद खान को भेड़ पालन विभाग कश्मीर का डायरेक्टर, मथुरा मासूम को शहरी निकास कश्मीर का डायरेक्टर, डा. अब्दुल सलाम मीर को खाद्य आपूर्ति विभाग कश्मीर का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

डा. सलाम के पास जेएंडके हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव आफिसर का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। यही नहीं मुशीर अहमद को डायरेक्टर जनजातिय मामले, मोहम्मद हनीफ मलिक को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त डोडा, अशोक कुमार को कंट्रोलर परीक्षा जेएंडके सेवा भर्ती बोर्ड, अरुण मन्हास को मैनेजिंग डायरेक्टर जेएंडके एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन, अशोक कुमार पंडिता को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त रामबन, रियाज अहमद वानी को एडिशनल डायरेक्टर स्किम्स, किशोर सिंह चिब को डायरेक्टर ग्रामीण विकास विभाग जम्मू, मोहम्मद युसूफ मीर को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शोपियां नियुक्त किया गया। मोहम्मद युनूस मलिक को वित्त आयुक्त राजस्व के कार्यालय में संयुक्त वित्तिय आयुक्त अग्रेरियन रिफार्म तैनात किया गया है।

वहीं काजी सरवर को डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर के कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया। मोहम्मद अशरफ भट को युवा सेवा एवं खेल विभाग में विशेष सचिव, बशीर अहमद वानी को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अनतंनाग, नजीर अहमद लोन को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त कुपवाड़ा, रिफ्त कोहली को रजिस्ट्रार जेएंडके स्पेशल ट्रिब्यूनल, मोहम्मद सलीम को जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वगों के बोर्ड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। पंकज राज कटोच को डिवीजनल कमिश्नर जम्मू के कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर तैनात किया गया है।

तसदुक हुसैन मीर को डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग कश्मीर, विशेषपाल महाजन को डायरेक्टर हार्टीकल्चर, प्लानिंग और मार्केटिंग, पुनीत शर्मा को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त कठुआ, हैरिस अहमद हांडू को सीईओ टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी पहलगाम, डा. राजकुमार थापा को एडिशनल डायरेक्टर श्रीम और रोजगार विभाग, किशोरी लाल को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त किश्तवाड़, पंकज गुप्ता को ज्वाइंट कमिश्नर जम्मू नगर निगम, अंजु गुप्ता को प्रिंसिपल राजस्व प्रशिक्षण केंद्र जम्मू, शोर सिंह सीईओ टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी पत्नीटाप, दीपराज प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्र शिक्षा अभियान, कुसुम शर्मा डिप्टी एक्साइज कमिश्नर एग्जीक्यूटिव जम्मू, नताशा कल्सोत्रा ज्वाइंट कमिश्नर टूरिज्म जम्मू, विशाल शर्मा ज्वाइंट डायरेक्टर जियालोजी और माइनिंग नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा गुल हसन को सूचना विभाग में उपनिदेशक, अख्तर हुसैन काजी को असिस्टेंट कमिश्नर राजस्व किश्तवाड़, जुबेर हुसैन शाह को ज्वाइंट डायरेक्टर शिक्षा पुंछ, रियाज अहमद शाह को ज्वाइंट कमिश्नर श्रीनगर नगर निगम, डा. जािकर हुसैन कोे जनरल मैनेजर डीआईसी पुंछ, देवेंद्र पाल को डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेस स्टांप जम्मू, रोमिन अहमद को प्रोग्राम आफसिर आइसीडीएस प्रोजेक्ट बडगाम नियुक्त किया गया है।

हितेश गुप्ता को जम्मू नगर निगम में ज्वाइंट कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है। उनके पास एडिशनल CEO स्मार्ट सिटी जम्मू का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। सुख पाल सिहं को सेक्रेटरी जेएंडके वाटर रिसोर्स रेगुलेटरी अथारिटी, अमित वरमानी को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर, रियाज अहमद मलिक को ज्वाइंट डायरेक्टर हास्पिटैलिटी और प्रोटोकाल कश्मीर, अनिल कुमार चंदेल को डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेस नार्थ, अतुल कुमार को सेक्रेटरी जम्मू नगर निगम, ताहिर मुस्तफा मिलक को असथ्स्टेंट कमिश्नर राजस्व राजौरी, गोपाल सिंह को एसडीएम रामनगर, मोहम्मद रौफ रहमान को डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार और काउंसलिंग सेल श्रीनगर, शशि बाला को डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आाफिसर पुंछ, समीर अहमद जान को एसडीएम गुलमर्ग, नसरूल हिलाल जेरी को प्रोजेक्ट आफिसर वेज इंप्लायमेंट शोपियां, संसार चंद को असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्सेस विभाग जम्मू, डा. आमिर हुसैन को लोक सेवा आयोग में डिप्टी सेक्रेटरी, टीना महाजन को डिप्टी डायरेक्टर आइसीडीएस जम्मू नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी