Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जनसमस्याएं सुनी, बोले- जल्द होगा निपटारा

जिला विकास परिषद के सदस्यों पूर्व मंत्रियों और जमायत उलेमा वेल्फेयर फाउंडेशन समेत विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जम्मू कश्मीर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उद्याेगपति नजीर अहमद त्रंबु ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ पेश आ रही दिक्कतों पर विचार विमर्श किया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:54 AM (IST)
Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जनसमस्याएं सुनी, बोले- जल्द होगा निपटारा
पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी ने उपराज्यपाल से भेंट कर उन्हें पट्टन में जनहित के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जिला विकास परिषद के सदस्यों, पूर्व मंत्रियों और जमायत उलेमा वेल्फेयर फाउंडेशन समेत विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जम्मू कश्मीर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी ने उपराज्यपाल से भेंट कर उन्हें पट्टन में जनहित के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। उन्होंने पट्टन में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाआें में व्यापक सुधार का आग्रह करते हुए सड़क संपर्क नेटवर्क मजबूत बनाने पर जोर दिया।

जिला बड़गाम विकास परिषद के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने बड़गाम में पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने, नई सड़क परियोजनाओं को शुरु करने की तरफ उपराज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया। जमायत उलेमा वेल्फेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अकॉफ कर्मियों के कल्याण संबंधित विभिन्न मुद्दों, विधवाओं के पुनर्वास व अन्य संबंधी मामलों को जल्द हल करने के लिए उचित कार्रवाई का आग्रह किया।

उद्याेगपति नजीर अहमद त्रंबु ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ जम्मू कश्मीर के उद्योगपतियों और व्यापारियों को पेश आ रही दिक्कतों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्योग जगत की समस्याओं काे जल्द हल करना जरुरी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मिलने आए सभी लोगों और प्रतिनिधिमंडलों द्वारा उठाए गए मुद्दों का संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द हल करने का यकीन दिलाया। 

chat bot
आपका साथी