बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज ने बढ़ाई दिक्कत

संवाद सहयोगी रामगढ़ सब सेक्टर रामगढ़ के कमोर क्षेत्र के लोगों में बिजली की लो वोल्टेज व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:12 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:12 AM (IST)
बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज ने बढ़ाई दिक्कत
बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज ने बढ़ाई दिक्कत

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : सब सेक्टर रामगढ़ के कमोर क्षेत्र के लोगों में बिजली की लो वोल्टेज व अघोषित कटौती के खिलाफ भारी रोष है। आलम यह है कि हर दो घंटे बिजली की सप्लाई चलती है और दो घंटे बंद रहती है। जिन दो घंटे में लोगों को बिजली की पूरी सप्लाई मिलनी चाहिए, उसमें भी अघोषित कटौती का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं लेता। वहीं, लो वोल्टेज से बिजली के उपकरण व निजी औद्योगिक इकाइयों का काम भी प्रभावित हो रहा है। आम लोगों व किसानों का कहना है कि लंबे समय से कमोर क्षेत्र के लोग बिजली समस्या से जूझ रहे हैं, समाधान नहीं हो रहा है। स्थानीय पंचायत केसो के सरपंच कुलदीप वर्मा, पूर्व सरपंच लगवाल प्रेम पाल चौधरी, परवीन कुमार, राकेश कुमार, मदन लाल, जनक राज, तिलक राज, सुरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, अविनाश चौधरी ने कहा कि गांव कमोर स्थित पावर रिसीविग स्टेशन की कम क्षमता बिजली समस्या का कारण बन रही है। दर्जनों गांवों के घरेलू एवं अन्य प्रकार के बिजली लोड को झेलने वाले पावर रिसीविग स्टेशन को अब तक सिर्फ दस एमवीए क्षमता तक पहुंचाया गया है। पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश गंगा ने कमोर पावर रिसीविग स्टेशन को अपग्रेड करवाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिलाया था, लेकिन उस समय भी स्थानीय लोगों ने इसकी क्षमता को पंद्रह एमवीए करवाने की मांग रखी थी जिस पर जल्द गौर करने का आश्वासन भी दिया गया था। इसके बावजूद आज तक उसकी क्षमता नहीं बढ़ाई गई। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग किसानों व आम लोगों से हर माह पूरा राजस्व वसूल कर सरकार के खजाने भरता है, लेकिन सप्लाई नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान जल्द समाधान किया जाए, नहीं तो प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी