जम्मू में लॉकडाउन खत्म होने के नहीं आसार, आज शाम तक आ सकता है आदेश

मौजूदा हालात यह है कि मरीजों के लिए अस्पतालों में बैड की कमी हो गई है और सरकार नई व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटी है। ऐसे में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए सरकार को कुछ समय चाहिए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:42 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:42 AM (IST)
जम्मू में लॉकडाउन खत्म होने के नहीं आसार, आज शाम तक आ सकता है आदेश
पांच जिलों में जारी मौजूदा लॉकडाउन पर आगे का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

जम्मू, जागरण संवाददाता: कोविड-19 की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से 29 अप्रैल की शाम से 11 जिलों व 30 अप्रैल से शेष नौ जिलों में लॉकडाउन लगाया गया।

जम्मू-कश्मीर के 16 जिलों में गत सोमवार से लॉकडाउन समाप्त हो गया लेकिन जम्मू समेत चार जिलों में इसे पहले वीरवार और उसके बाद अब सोेमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। गत बुधवार बजे से सांबा जिले में भी लॉकडाउन लागू है। ऐसे में इस समय प्रदेश के पांच जिले लॉकडाउन में है लेकिन इसके बावजूद कोविड-19 के केसों के ग्राफ में न स्थिरता नजर आती दिख रही है और न ही कहीं कोई गिरावट।

ऐसे में विभिन्न संगठन लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का दबाव बना रहे हैं। कई व्यापारिक व सामाजिक संगठन लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि अब कोविड-19 चेन को तोड़ने का यहीं एकमात्र रास्ता है। मौजूदा हालात यह है कि मरीजों के लिए अस्पतालों में बैड की कमी हो गई है और सरकार नई व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटी है। ऐसे में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए सरकार को कुछ समय चाहिए।

प्रशासनिक सूत्रों की माने तो सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने में एक से दो हफ्ते का समय लगेगा और सरकार नहीं चाहती कि इस दौरान हालात किसी तरह से बेकाबू हो। इसलिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का लगभग फैसला हो चुका है। ऐसी उम्मीद है कि आज शाम तक प्रदेश प्रशासन की ओर से पांच जिलों में जारी मौजूदा लॉकडाउन पर आगे का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

लॉकडाउन में आए नए मामले :

29 अप्रैल :

प्रदेश स्तर पर मामले : 3474 जम्मू जिले में मामले : 489

30 अप्रैल :

प्रदेश स्तर पर मामले : 3532 जम्मू जिले में मामले : 495

पहली मई : प्रदेश स्तर पर मामले : 3832 जम्मू जिले में मामले : 504

दो मई : प्रदेश स्तर पर मामले : 3571 जम्मू जिले में मामले : 486

तीन मई : प्रदेश स्तर पर मामले : 3733 जम्मू जिले में मामले : 584

चार मई : प्रदेश स्तर पर मामले : 4650 जम्मू जिले में मामले : 598

पांच मई : प्रदेश स्तर पर मामले : 4716 जम्मू जिले में मामले : 598

छह मई : प्रदेश स्तर पर मामले : 4926 जम्मू जिले में मामले : 617

सात मई : प्रदेश स्तर पर मामले : 5443 जम्मू जिले में मामले : 639 

chat bot
आपका साथी