कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखी लिहाफ

तारिक और राहत ने इस फिल्म के फेस्टिवल में प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जम्मू को समर्पित है और आगे भी वे जम्मू को इसी तरह से अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाते रहेंगे।

By Edited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:56 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 01:57 AM (IST)
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखी लिहाफ
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखी लिहाफ

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू के पुंछ निवासी तारिक खान की फिल्म लिहाफ कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई। इस फिल्म का निर्देशन भी जम्मू के ही राहत काजमी ने किया था। लिहाफ फिल्म को इंडियन फिल्म लैंग्वेज वर्ग में प्रदर्शित किया गया।

इसे वहां पर खूब पसंद किया गया। 8 से 15 नवंबर तक इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कोलकाता में हुआ जिसमें अमिताभ बच्चन, शाह रूख खान, जया बच्चन, महेश भट्ट और गुलजार जैसी फिल्मी हस्तियों ने भाग लिया। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के 76 देशों से 2500 फिल्मों की एंट्री आई थी जिनमें 214 फीचर फिल्म और 152 शार्ट फिल्में व वृत्तचित्रों को प्रदर्शन का मौका मिला। लिहाफ शार्ट फिल्म थी जिसमें तनिष्ठा चटर्जी, सोनल सहगल और अनशका सेन लीड रोल में थे।

तारिक और राहत ने इस फिल्म के फेस्टिवल में प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जम्मू को समर्पित है और आगे भी वे जम्मू को इसी तरह से अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी