Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मांगा सहयोग

उपराज्यपाल ने कहा कि पवित्र रमजान और ईद त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी की सुरक्षा के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया ताकि सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहें। उम्मीद है कि सभी इसका सख्ती से पालन करेंगे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:10 PM (IST)
Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मांगा सहयोग
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू कश्मीर के प्रधान जीए मीर और मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा से फोन पर बात कर कोरोना से उपजे हालात पर विचार विमर्श करने के साथ कोरोना की रोकथाम के लिए उनके सुझाव लिए।

उपराज्यपाल ने कहा कि पवित्र रमजान और ईद त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी की सुरक्षा के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया ताकि सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहें। उम्मीद है कि सभी इसका सख्ती से पालन करेंगे।

उपराज्यपाल ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों में उनका सहयोग भी मांगा।प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू कश्मीर के प्रधान जीए मीर ने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि वर्चुअल मोड से सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाए जिसमें कोरोना की स्थिति पर चर्चा हो। उन्होंने उपराज्यपाल को विपक्ष से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा मजबूत होना चाहिए। वैक्सीन की कमी नहीं आनी चाहिए। सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाए।

मीर ने जोर देकर कहा कि कोरोना से उपजे हालात पर विचार करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। वहीं जम्मू में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने उपराज्यपाल से बात करते हुए कहा कि जम्मू संभाग में कोरोना संक्रमण से अधिक मौतें हो रही है। यह बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में आक्सीजन समेत अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम बुलाई जाए जो अधिक मौतों के कारणों का पता लगाए।

शर्मा ने वैक्सीनेशन केंद्रों और टेस्ट वाली जगहों पर अधिक रश का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है। अधिक केंद्र खोले जाने चाहिए। तीमारदारों के खाने पीने के प्रबंध किए जाएं। मीर ने उपराज्यपाल को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी की तरफ से कोरोना से निपटने में पूरा सहयाेग दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी