Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एंटी क्राइम टीम के चेयरमैन को फोन कर उनके कार्यों को सराहा

राज्यपाल का फोन आने पर टीम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के फोन से उनमें शक्ति का संचार हुआ है। वह प्रयास करेंगे कि उनकी टीम और बेहतर कार्य करें ताकि लोगों को उनसे अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:35 PM (IST)
Jammu Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एंटी क्राइम टीम के चेयरमैन को फोन कर उनके कार्यों को सराहा
राज्यपाल का फोन आने पर टीम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने खुशी जाहिर की।

जम्मू, जागरण संवाददाता । कोरोना महामारी के बीच अपने सामाजिक दायित्व को निभा रही एंटी क्राइम टीम के कार्यों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी सराहा। बुधवार को राजभवन से उपराज्यपाल ने एंटी क्राइम टीम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता को फोन कर उनकी संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना और सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।

राज्यपाल का फोन आने पर टीम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के फोन से उनमें शक्ति का संचार हुआ है। वह प्रयास करेंगे कि उनकी टीम और बेहतर कार्य करें ताकि लोगों को उनसे अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

गुप्ता ने बताया कि उपराज्याल ने कोरोना को रोकने के लिए उनसे सुझाव भी मांगा जिस पर उन्होंने कहा कि इस समय घर के एक सदस्य को कोरोना होता है तो बाकी सदस्य बाहर घूमते दिखते हैं। मेरा सुझाव है कि जिस व्यक्ति को कोरोना हो, उसके घर के बाहर तार लगा दी जाए और उनके घर के सदस्यों को बिना किसी काम बाहर न जाने दिया जाए।

वहीं शाम लाल गुप्ता का कहना है कि उनकी टीम पिछले वर्ष से ही गांव गांव जाकर सैनिटाइज कर रही  है । बिश्नाह और अरनिया में उनकी टीम अधिक सक्रिय है। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों को सैनिटाइज करने के अलावा उनकी टीम जरूरतमंद को लोगों को राशन भी वितरित कर रही है। टीम कई जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियां भी करवा चुकी है जबकि कई जरूरतमंद परिवारों को मकान व हेडपंप भी लगवाकर दे चुकी है।

chat bot
आपका साथी