Coronavirus in J&K: जम्मू-कश्मीर में बेदम हो रहा कोरोना, महीनों बाद संक्रमण के आए सौ से कम मामले

जम्मू-कश्मीर में कोरोना सक्रंमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। कई महीनों के बाद चौबीस घंटों में सौ से भी कम मामले आए हैं। वीरवार 79 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे अब तक 122 964 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:59 PM (IST)
Coronavirus in J&K: जम्मू-कश्मीर में बेदम हो रहा कोरोना, महीनों बाद संक्रमण के आए सौ से कम मामले
कई महीनों के बाद चौबीस घंटों में सौ से भी कम मामले आए हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । जम्मू-कश्मीर में कोरोना सक्रंमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। कई महीनों के बाद चौबीस घंटों में सौ से भी कम मामले आए हैं। वीरवार 79 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे अब तक 1,22, 964 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वालों की संख्या 1915 हो गई। यही नही 237 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,19,581 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार वीरवार को आए 79 संक्रमितों में से 49 कश्मीर और 30 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 26, बारामुला में तीन, पुलवामा में चार, कुपवाड़ा में एक, गांदरबल में पांच, अनंतनाग में तीन, कुलगाम में दो और बांडीपोरा में एक मामला शामिल हैं। वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 23, कठुआ में एक , डोडा में एक, रामबन में एक मरीज आया। पांच जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया।

वहीं वीरवार को कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों कश्मीर संभाग के हैं। दाे बडगाम और एक श्रीनगर जिले के मरीज की मौत हुई। जम्मू संभाग में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 453, बडगाम में 113, बारामुला में 172, पुलवामा में 88, कुपवाड़ा में 94, अनंतनाग में 84, बांडीपोरा में 61, गांदरबल में 46, कुलगाम में 53, शोपियां में 39, जम्मू में 365, राजौरी में 55, उधमपुर में 57, डोडा में 64, कठुआ में 50, पुंछ में 24, सांबा में 39, किश्तवाड़ में 22, रामबन में 21 और रियासी में 15 मरीजों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी