Jammu Kashmir: कश्मीर से नासिक जा रही 49 किलो चरस की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

एसपी विनय ने बताया कि अंतर राष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 4.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बताई जा रही है। इस हिसाब से जब्त चरस का मूल्य 2.3 करोड़ रुपये बनता है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:33 PM (IST)
Jammu Kashmir: कश्मीर से नासिक जा रही 49 किलो चरस की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार
Jammu Kashmir: कश्मीर से नासिक जा रही 49 किलो चरस की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

जम्मू, जागरण संवाददाता। मादक तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा गठित पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टाॅस्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है।दक्षिण कश्मीर से मुम्बई के नासिक जा रहे एक ट्रक में से टास्क फोर्स ने 49 किलो चरस की खेप को बरामद किया।पुलिस ने इतनी बड़ी खेप लेकर जा रहे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

एसपी विनय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि एएनटीएफ को पुख्ता सूचना मिली कि कश्मीर से जम्मू की ओर आ रहे ट्रक नंबर पीबी13एएफ-1246 में नशे की खेप पड़ी है। इस सूचना पर सिद्धड़ा इलाके के बत्रा अस्पताल के पास पुलिस कर्मियों ने नाका लगाया। जैसे ही ट्रक सिद्धड़ा में पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया। ट्रक की तलाशी के दौरान उसके अंदर से चरस की खेप बरामद हुई।

ट्रक के चालक गुरबख्श सिंह निवासी लोहारा, लुधियाना को पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया।पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह कश्मीर में खाद्य पदार्थ लेकर गया था, वापस में वह चरस की खेप को ले आया। इस खेप को पहले पंजाब लेकर जाया जाना था और इसके बाद नासिक पहुंचाना था। चालक के मोबाइल फोन की काॅल डिटेल से पुलिस इस नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। एसपी विनय ने बताया कि अंतर राष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 4.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बताई जा रही है। इस हिसाब से जब्त चरस का मूल्य 2.3 करोड़ रुपये बनता है।  

chat bot
आपका साथी