तस्करों से चरस खरीदकर जाती महिला काबू

झज्जर कोटली पुलिस ने शुक्रवार को रानी तालाब इलाके में मादक पदार्थ चरस की तस्करी के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 08:07 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 08:07 AM (IST)
तस्करों से चरस खरीदकर जाती महिला काबू
तस्करों से चरस खरीदकर जाती महिला काबू

जागरण संवाददाता, जम्मू : झज्जर कोटली पुलिस ने शुक्रवार को रानी तालाब इलाके में मादक पदार्थ चरस की तस्करी के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने मादक तस्करी में संलिप्त कार और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है। आरोपित के विरुद्ध थाने में मामले को दर्ज कर लिया गया। उनसे छह किलो चरस बरामद हुई। पकड़े गए लोगों में कौसर बानो निवासी क्रिश्चियन कॉलोनी न्यू प्लाट जम्मू, एजाज अहमद डार निवासी कुलगाम, कश्मीर और नजीर अहमद मांटू निवासी कुलगाम, कश्मीर के नाम शामिल हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के रानी तालाब इलाके में पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवार एक महिला को जांच के लिए रोका। स्कूटी की तलाशी के दौरान उसके अंदर से एक पैकेट बरामद हुआ। पैकेट को जब खोला गया तो उसके अंदर चरस मिली। महिला से जब पुलिस कर्मियों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि कार नंबर जेके03ए-0393 में सवार दो लोगों से उसने चरस खरीदी थी। कार सवार लोगों के पास चरस के कुछ और पैकेट पड़े हुए हैं। पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर पहुंच कर पुलिस कर्मियों ने उक्त नंबर की कार को रोक लिया। कार की जब तलाशी ली गई तो उसकी खिड़की के अंदर से चरस के चार पैकेट बरामद हुए। इसके अलावा दोनों के पास से 22 हजार रुपये की नकदी भी मिली, जो संभवत: उन्होंने चरस बेच कर जुटाया होगा। पुलिस कर्मियों का कहना है कि आरोपितों के मोबाइल फोन से उन्हें अहम सुराग मिले हैं। मादक तस्करी में संलिप्त कुछ लोगों का नाम सामने आया है, जिनसे पुलिस पूछताछ करेगी।

chat bot
आपका साथी