लद्दाख को डिवीजन का दर्जा मिले, जोजिला टनल में देरी न हो

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लद्दाख पहाड़ी स्वायत्त विकास काउंसिल कारगिल के मुख्य कार्यकारी काउंसलर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:06 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:06 AM (IST)
लद्दाख को डिवीजन का दर्जा मिले, जोजिला टनल में देरी न हो
लद्दाख को डिवीजन का दर्जा मिले, जोजिला टनल में देरी न हो

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लद्दाख पहाड़ी स्वायत्त विकास काउंसिल कारगिल के मुख्य कार्यकारी काउंसलर फिरोज खान ने लद्दाख को डिवीजन का दर्जा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने लद्दाख में विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने का मामला भी उठाया। फिरोज खान ने पत्रकार वार्ता में लद्दाख के हितों के मुद्दों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि जोजिला टनल प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाए। उन्हें पता चला है कि जोजिला टनल बनाने वाली कंपनी दिवालिया हो गई है। अब केंद्र सरकार प्रोजेक्ट को रद्द करके फिर से टेंडर करने की तैयारी में है। हम राज्यपाल से आग्रह करते है कि प्रोजेक्ट का फिर से टेंडर न किया जाए। इससे प्रोजेक्ट में ओर देरी होगी। इसका कोई विकल्प निकाला जाना चाहिए ताकि सत्तर वर्ष पुरानी लोगों की मांग को पूरा किया जा सके। टनल के बन जाने से श्रीनगर लेह मार्ग खुला रहेगा। इस सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से भी मिल चुका है। एक अन्य अहम मुद्दा यह है कि कारगिल को हवाई संपर्क से जोड़ा जाए। लद्दाख से हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई के लिए जम्मू समेत देश के विभिन्न हिस्सों में जाते है। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय लद्दाख में स्थापित करने की जरूरत है। इसके लिए पूर्व सरकारें जिम्मेदार है लेकिन इसमें हमारे नेतृत्व की भी गलती है क्योंकि हमने विश्वविद्यालय के मुद्दे को कभी उठाया नहीं। लद्दाख कश्मीर डिवीजन के अंतर्गत आता है। हमारी कई समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। लद्दाख को भी जम्मू व कश्मीर की तरफ अलग डिवीजन का दर्जा दिया जाए। फिरोज खान ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हमे आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी