लद्दाख ने 10 दिनों में 800 से अधिक कोरोनो संक्रमण के मामले सामने आए, आंकड़ा 11,000 के पार

Coronavirus in Ladakh प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या लेह में 851 लेह में 785 और कारगिल जिले में 66 है। अधिकारियों ने कहा कि लेह जिले में 8 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच 626 और कारगिल में 32 मामले सामने आए हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 02:41 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:40 PM (IST)
लद्दाख ने 10 दिनों में 800 से अधिक कोरोनो संक्रमण के मामले सामने आए, आंकड़ा 11,000 के पार
लेह जिले में 8 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच 626 और कारगिल में 32 मामले सामने आए हैं।

श्रीनगर, जेएनएन: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 10 दिनों में 800 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 11,070 पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान लेह जिले में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में अब तक 131 लोग मारे जा चुके हैं।

लद्​दाख में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। मंगलवार में अब तक में सबसे अधिक 165 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आना यह दर्शाता है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या लेह में 851, लेह में 785 और कारगिल जिले में 66 है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने कहा कि लेह जिले में 8 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच 626 और कारगिल में 32 मामले सामने आए हैं। 

लेह में 10 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई थी। जिले की बात करें यहां अब तक 87 इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। वहीं कारगिल की बात करें तो यहां 44 मरीजों की मौत हुई है। पिछले साल मार्च से लेकर अब तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के कारण 131 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 10,088 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कारगिल में 96 प्रतिशत और लेह 91 प्रतिशत मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में अब तक करीब 881 नए मामले सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि इन संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 3 अप्रैल को कुल 37 मामलों का पता चला, 4 अप्रैल को 29 मामले (कारगिल में 22 सहित), 5 अप्रैल को 48 मामले (लेह में), 6 अप्रैल को 50 मामले (लेह में 49 और कारगिल में एक), 7 अप्रैल को 59 मामले (लेह में 53 और कारगिल में छह), 8 अप्रैल को 91 मामले (लेह में 82 और कारगिल में 9), 9 अप्रैल को 116 मामले (लेह में 111 और कारगिल में 5), इसी तरह 10 अप्रैल को सबसे अधिक 146 मामले सामने आए इनमें लेह से 140 और कारगिल से 6 मामले थे।

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लद्​दाख प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाते हुए कोरोना से संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए विशेष एनफोर्समेंट दस्तों का गठन किया है। यही नहीं बिना मॉस्क और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर 500 रुपये जुर्माना भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी