Covid Vaccination : श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नारायणा हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोविड-19 टीकाकरण अभियान

टीकाकरण अभियान को लेकर बनाए गए विशेष केंद्र का श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने उद्घाटन किया। सीईओ ने कहा कि कोरोना महामारी को समाप्त करने की ओर यह टीकाकरण पहला कदम है। इसलिए सभी को इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 04:29 PM (IST)
Covid Vaccination : श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नारायणा हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोविड-19 टीकाकरण अभियान
नारायण अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीका लगवाते स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलवीर सिंह व उपस्थित अन्य|

संवाद सहयोगी, कटड़ा : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नारायण अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुक्रवार को शुरू हो गया। टीकाकरण अभियान को लेकर बनाए गए विशेष केंद्र का श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने उद्घाटन किया। सीईओ ने कहा कि कोरोना महामारी को समाप्त करने की ओर यह टीकाकरण पहला कदम है। इसलिए सभी को इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वहीं टीकाकरण के पहले दिन पहला टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलवीर सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान लेकर वह काफी उत्सुक और उत्साहित हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि सभी को बेहिचक इस महाअभियान में शामिल होना चाहिए ताकि देश से कोरोना जैसी महामारी का खात्मा किया जा सके।

गौरतलब है कि 16 जनवरी से शुरू कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण में कटड़ा के सरकारी अस्पताल में करीब 350 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए गए। इसी चरण को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नारायण अस्पताल में कोविड-19 केंद्र की स्थापना की गई ताकि नारायणा अस्पताल के करीब 900 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण की सहूलियत मिल सके| इस मौके पर मौजूद बीएमओ कटड़ा डॉ. गोपाल दत्त ने बताया कि प्रतिदिन एक सौ स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा|

स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण अभियान समाप्त होने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स इस अभियान में शामिल होंगे, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी पहले से ही कर दी गई है। दूसरे चरण के अभियान में सफाई कर्मचारियों के साथ ही नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे| इस मौके पर नारायण अस्पताल के निदेशक एम माधवन, प्रशासक डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, अंशुमन के अलावा नारायणा अस्पताल के डॉक्टर, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे|

chat bot
आपका साथी