Jammu Kashmir: जाने टीकाकरण में क्यों लगातार पिछड़ रहा है श्रीनगर, पढ़ें यह है पूरा मामला

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार वीरवार को कुल 50428 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इनमें से 29522 जम्मू संभाग और 20906 कश्मीर संभाग ममें शामिल हें। कुल 1831096 लोग अभी तक टीकाकरण करवा चुके हें। श्रीनगर जिले में वीरवार को भी 3350 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:01 PM (IST)
Jammu Kashmir: जाने टीकाकरण में क्यों लगातार पिछड़ रहा है श्रीनगर, पढ़ें यह है पूरा मामला
45 साल से अधिक उम्र के वर्ग में अभी भी 12 फीसद के आसपास ही लोगों ने टीकाकरण करवाया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच टीकाकरण करवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है लेकिन श्रीनगर जिला भी अन्य के मुकाबले पिछड़ा हुआ है। इस जिले में 45 साल से अधिक उम्र के वर्ग में अभी भी 12 फीसद के आसपास ही लोगों ने टीकाकरण करवाया है।वहीं अन्य जिलों में चालीस से साठ फीसद के आसपास टीकाकरण हो गया है।

श्रीनगर जिले में वीरवार को 3350 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार वीरवार को कुल 50,428 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इनमें से 29,522 जम्मू संभाग और 20,906 कश्मीर संभाग ममें शामिल हें। कुल 18,31,096 लोग अभी तक टीकाकरण करवा चुके हें। श्रीनगर जिले में वीरवार को भी 3350 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया।

जम्मू जिले में सबसे अधिक 12 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया

वहीं जम्मू जिले में सबसे अधिक 12 हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया। जम्मू जिले में 45 साल से अधिक उम्र के वर्ग में अब तक 57 फीसद के करीब लोगग टीकाकरण करवा चुके हें। वहीं गांदरबल जिले में भी 53 फीसद के आसपास लोग टीकाकरण करवा चुके हैं। अभी तक जम्मू संभाग में कुल 9,30,486 और कश्मीर संभाग में 900,610 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। स्वास्थ्य विभाग के अधििकारियों के अनुसार श्रीनगर जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए धार्मिक गुरूओं का भी सहारा लिया गया है। लोगों में अब पहले की अपेक्षा जागरूकता आ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण करवाने वालों की संख्या और बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी