Jammu Kashmir: जानें क्यों उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 20 दिनों में रखा 18 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य, यह है इसकी वजह

जम्मू-कश्मीर में अभी तक 82 फीसद के आसपास लोग वैक्सीन का पहला टीका लगा चुके हैं। इसमें सांबा और पुंछ ऐसे दो जिले हैं जहां पर सौ फीसद लोग अपना टीकाकरण करवा चुके हैं। लेकिन अन्य 18 जिलों में अभी अभियान जारी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:38 AM (IST)
Jammu Kashmir: जानें क्यों उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 20 दिनों में रखा 18 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य, यह है इसकी वजह
स्वास्थ्य विभाग की टीमों के लिए सभी जिलों में सौ फीसद लक्ष्य हासिल करना एक चुनौती है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल ने अगले 20 दिन में 18 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि जिस तरह से अब लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं, उससे अभी लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की टीमों के लिए सभी जिलों में सौ फीसद लक्ष्य हासिल करना एक चुनौती है।

जम्मू-कश्मीर में अभी तक 82 फीसद के आसपास लोग वैक्सीन का पहला टीका लगा चुके हैं। इसमें सांबा और पुंछ ऐसे दो जिले हैं जहां पर सौ फीसद लोग अपना टीकाकरण करवा चुके हैं। लेकिन अन्य 18 जिलों में अभी अभियान जारी है। कश्मीर में शोपियां जिले को छोड़कर अन्य किसी जिले में अस्सी फीसद से अधिक टीकाकरण नहीं हुआ है।

श्रीनगर जिले में भी कुछ दिनों से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। लेकिन अभी अन्य सभी जिले टीकाकरण में पिछड़े हुए हैं। हर जिले में अभी पच्चीस से तीस फीसद टीकाकरण होना है। जम्मू संभाग की स्थिति अभी बेहतर है। सांबा और पुंछ दो जिलों में सौ फीसद टीकाकरण हो चुका है और जम्मू, रामबन जिलों में भी 90 फीसद से अधिक टीकाकरण हो चुका है।वहीं रविवार को 56023 लोगों ने पहला टीका और 49,578 ने दूसरा टीका लगवा लिया है।

अभी तक कुल एक करोड़ नौ लाख आठ हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है। जम्मू में लगातार तीसरे दिन कुछ जगहों पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में दुकानदारों व स्थानीय लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें कुछ शापिंग कांप्लेक्स और निजी होटल शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हर दिन अगर एक फीसद भी टीकाकरण होता है तो लक्ष्य को तय समयसीमा में हासिल किया जा सकता है।

अब तक विभिन्न जिलों में हुआ टीकाकरण फीसद में अनंतनाग: 76.03 श्रीनगर: 77.92 बारामुला: 76.97 बडगाम: 76.84 पुलवामा: 78.23 कुपवाड़ा: 73.75 बांडीपोरा: 72.96 गांदरबल: 78.92 कुलगाम: 74.43 शोपियां: 82.48 जम्मू: 91.79 ऊधमपुर: 84.11 राजौरी: 69.98 डोडा: 88.58 कठुआ: 87.86 सांबा: 100 किश्तवाड: 71.26 पुंछ: 100 रामबन: 94.67 रियासी: 89.84

chat bot
आपका साथी