Jammu Kashmir: जानें महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर राहुल गांधी को क्या बोला, नये भारत को किसकी गिरफ्त में बताया

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी के प्रति तारीफों के पुल बांधते हैं। महबूबा मुफ्ती ने आज यानि शनिवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि इतिहास राहुल गांधी को मौजूदा तानाशाही शासन के खिलाफ खड़े रहने के लिए हमेशा याद रखेगा।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:36 PM (IST)
Jammu Kashmir: जानें महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर राहुल गांधी को क्या बोला, नये भारत को किसकी गिरफ्त में बताया
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

जम्मू, जेएनएन। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी के प्रति तारीफों के पुल बांधे हैं। महबूबा मुफ्ती ने आज यानि शनिवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि इतिहास राहुल गांधी को मौजूदा तानाशाही शासन के खिलाफ खड़े रहने के लिए हमेशा याद रखेगा। महबूबा ने केंद्र सरकार का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चाई यही है कि नया भारत चुनिंदा पूंजीपतियों की गिरफ्त में है।

इंटरनेट मीडिया ट्विटर पर पर महबूबा ने ट्वीट किया कि देश भले ही राहुल गांधी का जितना मर्जी मजाक उड़ा ले लेकिन सही मायनों में यही सच्चाई है कि राहुल गांधी देश में ऐसे इकलौते राजनेता हैंं तो सच बोलने की हिम्मत करते हैं। इतिहास उन्हें वर्तमान तानाशाही के खिलाफ खड़े होने के लिए याद रखेगा।

महबूबा मुफ्ती ने एक और ट्वीट के माध्यम से कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी पालतू एनआइए को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं विभिन्न किसान यूनियन के पीछे लगा दिया है। उन्होंने एनआइए को पालतू एजेंसी करार देते हुए ट्वीट किया कि देश की शीर्ष जांच एजेंसी के डोंग को कश्मीरियों, किसानों और असहमति रखने वालों को फंसाने के उसके तरीके से समझा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी