Jammu Kashmir: जानें क्या हैं नए क्लिनिकल ट्रॉयल नियम 2019, राष्ट्रीय कार्यशाला में 4 सितंबर को होगी चर्चा

इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैक्लटी सदस्यों के अलावा कुल 400 डाक्टर भाग ले रहे हैं। इसके अलावा अचार्य श्री चंद्र मेडिकल कालेज जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू आइआईटी जम्मू जीएमसी राजौरी और जीएमसी कठुआ में भी व्यवस्था की गई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 04:23 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 04:23 PM (IST)
Jammu Kashmir: जानें क्या हैं नए क्लिनिकल ट्रॉयल नियम 2019, राष्ट्रीय कार्यशाला में 4 सितंबर को होगी चर्चा
शोध करने वाले हर डाक्टर व वैज्ञानिक को इन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । इंडियन सोसायटी फॉर रेशनल थेराप्यूटिक्स का जम्मू-कश्मीर चैप्टर आचार्य श्री चंद्र मेडिकल कालेज जम्मू और राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू के सहयोग से नए नैदानिक परीक्षण नियम 2019 पर चार सितंबर को राष्ट्रीय सीएमई सह कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है।

राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू की प्रिंसिपल डा. शशि सूदन इसमें मुख्य अतिथि थीं। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैक्लटी सदस्यों के अलावा कुल 400 डाक्टर भाग ले रहे हैं। इसके अलावा अचार्य श्री चंद्र मेडिकल कालेज जम्मू, राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू, आइआईटी जम्मू, जीएमसी राजौरी और जीएमसी कठुआ में भी व्यवस्था की गई है ताकि और डाक्टर भी इसमें आफलाइन मोड में भाग ले सकें।

आयोजकों के अनुसार, इसमें कोविड एसओपी का पूरा ख्याल रखा गया है। सीएमई के आयोजक चेयरमैन डा. पवन मल्होत्रा का कहना है कि नई दवाएं और नैदानिक परीक्षण नियम 2019 अब नर्ई दवाइों पर नैदानिक परीक्षण के संचालन, मानव उपयोग के लिए जांची नई दवाओं, जैव समानता अध्ययन के लिए जरूरी है। शोध करने वाले हर डाक्टर व वैज्ञानिक को इन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

सीएमई में जम्मू विश्वविद्यालय में जूलोजी विभाग के पूर्व एचओडी डा.कुलदीप शर्मा, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर भारती बाचलू, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जम्मू और भाेपाल के प्रधान डा. वाईके गुप्ता, पीजीआई चंडीगढ़ में फार्माकालोजी विभाग के प्रोफेसर डा. बिकाश मेधी, सीएमई के आयोजक सचिव डा. विशाल टंडन, अदीश इंस्टीटयूटआफ मेडिकल सांइसेस भटिंढ़ा के प्रिंसिपल डा. राजीव महाजन, डा. एमसी गुप्ता, लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज दिल्ली से डा. एचएस रिहान, जीएमसी राजौरी के प्रिंसिपल डा. बृज मोहन गुप्ता, लुधियाना से डा. गगनदीप, जीएमसी जम्मू में मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी डा. अनिल महाजन, गायनाकालोजिस्ट डा. सुधा शर्मा, आनकालोजी विभाग के एचओडी डा. आशुतोष गुप्ता, बायोकैमिस्ट्री विभाग के एचओडी डा. एएस भाटिया, फार्माकालोजी विभाग की एचओडी डा. सीमा गुप्ता भी भाग ले रही हैं। 

chat bot
आपका साथी