Ex-Militant Arrested In Kishtwar : 12 साल से फरार पूर्व आतंकी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

Kishtwar Police Arrested Ex Militant पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज से करीब 12 साल पहले पूर्व आतंकी नजीर अहमद पुत्र नूर मोहम्मद गोरसी निवासी बुद्धार बंजवाह के खिलाफ किश्तवाड़ थाने में हत्या की काेशिश करने का मामला दर्ज हुआ था।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 02:38 PM (IST)
Ex-Militant Arrested In Kishtwar : 12 साल से फरार पूर्व आतंकी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
पूर्व आतंकी नजीर अहमद को न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं।

जम्मू, जेएनएन। किश्तवाड़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 12 सालों से उनकी गिरफ्तार से बच रहे पूर्व आतंकवादी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद न्यालय ने उसे पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज से करीब 12 साल पहले पूर्व आतंकी नजीर अहमद पुत्र नूर मोहम्मद गोरसी निवासी बुद्धार बंजवाह के खिलाफ किश्तवाड़ थाने में हत्या की काेशिश करने का मामला दर्ज हुआ था। इससे पहले कि पुलिस उसे गिरफ्तार करती वह फरार हो गया। पुलिस ने इसके बाद भी कई दिनों तक उसके ठिकानों पर छापेमारी की परंतु उसका कोई पता नहीं चला।

विश्वसनीय सूत्रों से उन्हें पता चला कि 12 साल बाद पूर्व आतंकी नजीर अहमद देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस चौकी ज्वालापुर की विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। डीएसपी हैडक्वाटर देवेंद्र सिंह बंदराल के दिशा-निर्देश पर पीएसआई मोइन खान के नेतृत्व में टीम ने एक ठिकाने पर छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आज बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। मामले से संबंधित पूछताछ करने के लिए कोर्ट ने पूर्व आतंकी नजीर अहमद को न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। 

आपको जानकारी हो कि किश्तवाड़ पुलिस ने इसी साल जुलाई में इसी तरह 13 साल से भगौड़े पूर्व आतंकी नईम अहमद निवासी ततानी किश्तवाड़ को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ भी अठोली पुलिस स्टेशन में हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज था।मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हो गया। करीब 13 साल बाद किश्तवाड़ पुलिस ने उसे किश्तवाड़ के शालीमार इलाके से गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी