पांच लीटर केरोसिन करवाया जाए मुहैया

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : कस्बे के गांव ¨टडे के लोगों ने खाद्य आपूर्ति विभाग से उन्हें पांच-प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:57 PM (IST)
पांच लीटर केरोसिन करवाया जाए मुहैया
पांच लीटर केरोसिन करवाया जाए मुहैया

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : कस्बे के गांव ¨टडे के लोगों ने खाद्य आपूर्ति विभाग से उन्हें पांच-पांच लीटर केरोसिन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। भारत ज्योति अवार्ड विजेता समाज सेवक दर्शन लाल, मनोहर लाल, सरदारी लाल, राकेश कुमार आदि ने बताया कि उनके गांव में बरसों से केरोसिन का डिपो नहीं खुल पाया जिससे उन्हें केरोसिन के लिए भटकना पड़ता है। आगामी त्यौहारों को देखते हुए विभाग को उनके गांव में टैंकर भेज कर मौके पर ही लोगों को केरोसिन मुहैया करवाने की पहल करनी चाहिए। गांव में अधिकतर लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं जो गैस सिलेंडर खरीदने में असमर्थ हैं। इसी तरह अश्विनी कुमार, गिरधारी लाल, राजेश कुमार आदि का कहना है कि कई बार खाद्य पूर्ति विभाग अधिकारियों से मिल इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है मगर अभी तक उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। लोगों का कहना है कि कई बार उन्हें केरोसिन के लिए छह किलोमीटर दूर आरएसपुरा स्थित सरकारी डिपो पर जाना पड़ता है। विभाग मौके पर ही उन्हें केरोसीन उपलब्ध करवाएं तो इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उधर इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के टीएसओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी