Jammu: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जम्मू में देश भर के जाने-माने कवि व शायरों का लगेगा मेला

72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जम्मू में देश भर के जाने-माने कवि व शायरों का मेला लगेगा।आल इंडिया मुशायरे सह कवि सम्मेलन का आयोजन जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में होगा जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:32 PM (IST)
Jammu: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जम्मू में देश भर के जाने-माने कवि व शायरों का लगेगा मेला
72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जम्मू में देश भर के जाने-माने कवि व शायरों का मेला लगेगा।

जम्मू, जागरण संवाददाता : देश के 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जम्मू में देश भर के जाने-माने कवि व शायरों का मेला लगेगा। इनमें कई शायर बालीवुड में भी अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं और उनके साथ जम्मू कश्मीर के उभरते हुए युवा शायर व कवि भी मंच साझा करेंगे। जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हर वर्ष आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है। यह कार्यक्रम भी उसी की एक कड़ी है।

इस कार्यक्रम की जानकारी अकादमी के सचिव मुनीर उल इस्लाम ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 27 व 28 जनवरी को किया जाएगा। इस आल इंडिया मुशायरे सह कवि सम्मेलन का आयोजन जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में होगा, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे। 27 जनवरी को कार्यक्रम में वसीम बरेलवी, मंजर भोबाली, नवाज देयोबंदी, कुंवर जावेद, खुशबु शर्मा, अना देहलवी, प्रितपाल सिंह बेताब, बलराज बख्शी, डॉ. लियाकत जाफरी, डॉ. शफाक सोपोरी, डॉ. नजीर आजाद और रुखसाना जवीन भाग ले रही हैं।

इनके अलावा मुशायरे में दस युवा कवि भी भाग ले रहे हैं, जिनमें कंचन, मदीमा, जाहिद, रोहित वर्मा, सुशांत हिंदी में अपनी रचनाओं को पढ़ेंगे, जबकि मोहम्मद अकरम, बासित आयूब, महक, उमेर उमी और यामिन कश्मीरी उर्दू शायरी पेश करेंगे। इन युवा शायरों का चयन प्रतियोगिता के बाद किया गया है। वहीं 28 जनवरी को कवि सम्मेलन में सुनील जोगी, जगदीश सोलंकी, सुदीप भोला, शशिकांत यादव, विष्णु सेक्सेना, हरि नारायण हरीश, प्रोफेसर रजा अब्बास नय्यर भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी