Kashmir First Igloo Cafe: गुलमर्ग में बर्फ से बना पहला कैफे तैयार, एक साथ बैठ सकेंगे 16 मेहमान, देखें तस्वीरें

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फ से बनाया गया कश्मीर का पहला इग्लू कैफे बनकर तैयार हो गया है। इसकी खासियत है यह है कि कैफे के अंदर एक साथ 16 मेहमान बैठकर बर्फ की चादी से लिपटी गुलमर्ग की हसीन वादियों में रोमांच का आनंद उठा सकेंगे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:46 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:31 PM (IST)
Kashmir First Igloo Cafe: गुलमर्ग में बर्फ से बना पहला कैफे तैयार, एक साथ बैठ सकेंगे 16 मेहमान, देखें तस्वीरें
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फ से बनाया गया कश्मीर का पहला इग्लू कैफे बनकर तैयार हो गया है।

जम्मू, जेएनएन। Kashmir First Igloo Cafe विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फ से बनाया गया कश्मीर का पहला इग्लू कैफे बनकर तैयार हो गया है। इसकी खासियत है यह है कि कैफे के अंदर एक साथ 16 मेहमान बैठकर बर्फ की चादी से लिपटी गुलमर्ग की हसीन वादियों में रोमांच का आनंद उठा सकेंगे।

गुलमर्ग में बनाए गए इग्लू कैफे के निर्माण से पहले की तस्वीर।

गुलमर्ग में बनाए गए इग्लू कैफे का प्रवेश द्वार

इग्लू कैफे के मालिक वसीम शाह का कहना है कि इसे बनाने में 15 दिनों का वक्त लगा है। उन्हें यकीन है कि यह इग्लू कैफे लिम्का ई बुक में एशिया के सबसे बड़े इग्लू होने का खिताब हासिल कर लेगा।

इग्लू कैफे के अंदर बैठे पर्यटक जिन्होंने बर्फबारी के साथ कश्मीरी केहवा का आनंद भी उठाया।

चूंकि अब कश्मीर में बर्फबारी थम गई है और आगामी 31 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश के आसार नहीं हैं। ऐसे में कैफे मालिक को उम्मीद है कि देश के कोने-कोने से पर्यटक गुलमर्ग में बनाए गए इस अनूठे इग्लू कैफे को देखने के लिए पहुंचेंगे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भी खुल चुका है और श्रीनगर एयरपोर्ट से रविवार दोपहर बाद से भी उड़ानें सामान्य हो चुकी हैं। ऐसे में अब आने वाले दिनों में बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए सैकड़ो की तादाद में पर्यटक गुलमर्ग और कश्मीर घूमने आ सकेंगे।

इग्लू कैफे के अंदर बैठे इग्लू के मालिक वसीम शाह अपने परिजनों के साथ।

गुलमर्ग में बर्फ के बनाए गए पहले इग्लू कैफे में बैठकर मोबाइल में इस यादगार पल को कैद करते पर्यटक।

स्थानीय लोग भी इग्लू कैफे में बैठकर आनंद उठाते हुए।

chat bot
आपका साथी