कश्मीर वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल स्थगित

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कश्मीर वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल स्थगित करने का फैसला किया गया है। फिल्म फेस्टिवल की प्रबंधन समिति ने यह निर्णय लिया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 01:08 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 01:08 PM (IST)
कश्मीर वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल स्थगित
कश्मीर वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल स्थगित

जम्मू, जागरण संवाददाता । कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कश्मीर वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल स्थगित करने का फैसला किया गया है। फिल्म फेस्टिवल की प्रबंधन समिति ने यह निर्णय लिया है। इस साल 10 जून को फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने वाला था। अब हालात को देखते हुए सलाहकार बोर्ड के सदस्यों की बैठक के बाद अगस्त या सितंबर में तिथि निर्धारित की जाएगी। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर मुश्ताक अली अहमद खान ने बताया कि वह कश्मीर फिल्म फेस्टिवल को दुनिया के शीर्ष 10 फिल्म फेस्टिवल में शामिल करना चाहते हैं। जब भी फेस्टिवल होगा, फिल्म प्रेमियों को बेहतर फिल्में देखने को मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि कश्मीरी युवाओं में फिल्मों के प्रति काफी उत्साह है। सृजनात्मक सोच के लोग फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाने का सपना तो देखते हैं, लेकिन उन्हें आगे कोई रास्ता नहीं मिलता। वह चाहते हैं कि इस तरह के समारोह में युवाओं को प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिले।

460 से अधिक फिल्मों में 136 की स्क्रीनिंग की गई 

अब तक हुए फिल्म फेस्टिवल में 460 से अधिक फिल्में मिलीं, उनमें से केवल 136 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 15 देशों जैसे अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, इटली, जापान, जॉर्डन, कोरिया, लेबनान, नेपाल, पोलैंड, स्पेन, तजाकिस्तान, ट्यूनीशिया, तुर्की व संयुक्त राज्य अमेरिका की फिल्में शामिल थीं। फिल्म फेस्टिवल में असम, बंगाली, भोजपुरी, डोगरी, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कश्मीरी, कूची, लद्दाखी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, सिंधी, तमिल, तिब्बती और उर्दू भाषाओं की फिल्मों ने भाग लिया।

तब्बू, भंडारकर सहित कई हस्तियां हो चुकी सम्मानित

पहला कश्मीर फिल्म फेस्टिवल जुलाई 2017 में हुआ था। उसके बाद हर वर्ष सफलतापूर्वक इसका आयोजन होता रहा है। श्रीनगर में अब तक आयोजित समारोह में तब्बू, मधुर भंडारकर, राजू जी चड्ढा, राहुल मित्र, सईद मिर्जा, गोविंद निहलानी, इमाम सिद्दीकी, प्रीति सप्रू, अजरुमन मुगल, राहुल भट, इमरान खान, वेद राही, सतीश कौल व वाणी त्रिपाठी जैसी फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया गया है। फेस्टिवल भव्य तरीके से आयोजित होता है।

chat bot
आपका साथी