Jammu Kashmir Coronavirus Death Toll : कश्मीर में 17 की मौत, आंकड़ा 2579 पहुंचा

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर घाटी में गत देर रात से दोपहर तक 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2579 तक पहुंच गया है। इसमें और वृद्धि हो सकती है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:46 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:00 PM (IST)
Jammu Kashmir Coronavirus Death Toll : कश्मीर में 17 की मौत, आंकड़ा 2579 पहुंचा
प्रशासन लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

श्रीनगर, जेएनएन: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। हर दिन बढ़ता कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा चिंता का विषय बन गया है। महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन प्रभावी कदम उठा रहा है परंतु अभी तक उसके परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि प्रशासन लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर घाटी में गत देर रात से दोपहर तक 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,579 तक पहुंच गया है। इसमें और वृद्धि हो सकती है। मरने वाले मरीजों में मल्लाबाग से 68 वर्षीय व्यक्ति, इलाही बाग में दो मौतें हुई जिनमें 65 और 60 वर्षीय मरीज शामिल थे। इसके अलावा सफापोरा गांदरबल से 80 वर्षीय, डल गेट से 60 और 80 वर्षीय मरीज, अनंतनाग का 78 वर्षीय, नोवपोरा का 60 वर्षीय व्यक्ति, बोनियार से 55 वर्षीय महिला, मखदूम साहिब हवाल से 68 वर्षीय, बाभरा पुलवामा से 70 वर्षीय व्यक्ति, पिंगलिश त्राल की 80 वर्षीय महिला, पुलवामा से 80 वर्षीय मरीज, सुंबल बांडीपोरा से 75 वर्षीय व्यक्ति और नई बस्ती अनंतनाग से तीन लोग शामिल हैं।

मल्ला बाग का 68 वर्षीय, इलाही-बाग से दो लोग, सफापोरा से 80 वर्षीय, बोनियार से 55 वर्षीय महिला और 68 वर्षीय मखदूम साहिब हवल के मरीज पॉजिटिव आने के बाद शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सौरा में उपचाराधीन थे। इलाज के दौरान इन मरीजों ने दम तोड़ दिया।

इसके अलावा डल गेट के 60 वर्षीय व्यक्ति ने एसएमएचएस अस्पताल, रामबेल पोरा अनंतनाग के 78 वर्षीय व्यक्ति की सीडी अस्पताल में देर रात मौत हो गई। वीरवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को डल गेट के 80 वर्षीय व्यक्ति और नॉवपोरा के 60 वर्षीय व्यक्ति की जेएलएनएम अस्पताल रैनावारी में मौत हो गई। वहीं बाभरा के 70 वर्षीय व्यक्ति, त्राल की 80 वर्षीय महिला और पुलवामा के 80 वर्षीय बुजुर्ग की जिला अस्पताल पुलवामा में मृत्यु हो गई। सुबल के रहने वाले वृद्ध की मौत जिला अस्पताल बांडीपोरा जबकि तीन लोगों की मौत जीएमसी अनंतनाग में हुई।

कश्मीर में देर रात से दोपहर तक हुई इन 17 मौतों के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या 2579 पहुंच गई है। इनमें जम्मू संभाग से 1068 और कश्मीर संभाग से 1511 मरीज शामिल हैं।  

chat bot
आपका साथी