अब कुलगाम से JeM आतंकी, 3 OGWs गिरफ्तार, दो दिनों में 3 आतंकी, 6 OGWs पकड़े

पिछले दो दिनों की बात करें तो सुरक्षाबलों ने घाटी के विभिन्न इलाकों में चलाए गए आतंक विरोधी अभियान में अब तक तीन आतंकी व छह ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार किए हैं। गत मंगलवार को सुरक्षाबलों जिला कुपवाड़ा से अलबदर के दो आतंकी व तीन ओवरग्राउंउ गिरफ्तार किए थे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:56 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:13 PM (IST)
अब कुलगाम से JeM आतंकी, 3 OGWs गिरफ्तार, दो दिनों में 3 आतंकी, 6 OGWs पकड़े
जिला कुलगाम से गिरफ्तार आतंकी की पहचान जायज जावेद डार के तौर पर हुई है।

श्रीनगर, जेएनएन। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान हर दिन नई सफलता हासिल कर रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर 12 आतंकवादियों को ढेर करने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादी नेटवर्क को मजबूती प्रदान कर रहे ओवरग्राउंड वर्करों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी व तीन ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है।

वहीं पिछले दो दिनों की बात करें तो सुरक्षाबलों ने घाटी के विभिन्न इलाकों में चलाए गए आतंक विरोधी अभियान में अब तक तीन आतंकी व छह ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार किए हैं। गत मंगलवार को सुरक्षाबलों जिला कुपवाड़ा से अलबदर के दो आतंकी व तीन ओवरग्राउंउ गिरफ्तार किए थे। पुलिस ने दावा किया है कि इन आतंकियों व ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ के दौरान कुलगाम व कुपवाड़ा में जैश-ए-मोहम्मद व अल-बदर के नेटवर्क का पता लगाने में काफी मदद मिलेगी। आने वाले दिनों में और आतंकवादियों व ओवरग्राउंड वर्करों की गिरफ्तारी होने की आशंका है।

वहीं आज दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम से गिरफ्तार आतंकी की पहचान जायज जावेद डार के तौर पर हुई है। वह उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला का रहने वाला है। वहीं ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान जाहिद नजीर, उमर युसूफ और मुजफ्फर अहमद के रुप में हुई है। ये तीनों जिला शोपियां के रहने वाले हैं। 

chat bot
आपका साथी