Militancy in Kashmir: अल-बदर की बड़ी साजिश नाकाम, दो आतंकियों समेत 5 OGWs गिरफ्तार

ये सभी अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। समय रहते पुलिस को उनकी इस योजना का पता चल गया और तलाशी अभियान के दौरान इन्हें पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से संगठन से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज व हथियार-गोलाबारूद भी बरामद हुए हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:57 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:57 PM (IST)
Militancy in Kashmir: अल-बदर की बड़ी साजिश नाकाम, दो आतंकियों समेत 5 OGWs गिरफ्तार
बीती रात पता चला कि हंदवाड़ा में तीन स्थानीय आतंकी छिपे हुए हैं।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी रखे सुरक्षाबलों ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आतंकवादियों की मदद कर रहे उनके सहयोगियों व कश्मीर में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए निरंतर छापामारी जारी है। इसी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुरक्षाबलों ने घाटी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी के दौरान अल-बदर के दो आतंकियों व उनके तीन ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये सभी अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। समय रहते पुलिस को उनकी इस योजना का पता चल गया और तलाशी अभियान के दौरान इन्हें पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से संगठन से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज व हथियार-गोलाबारूद भी बरामद हुए हैं। पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि अल-बदर के आतंकी कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में आने वाले दिनेां के दौरान सुरक्षाबलाें पर हमले के अलावा कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने की साजिश में जुटे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध तत्वों को चिन्हित करते हुए उनकी गतिविधियों की निगरानी शुरु की और बीती रात पता चला कि हंदवाड़ा में तीन स्थानीय आतंकी छिपे हुए हैं।

पुलिस ने उसी समय एक विशेष दल बनाया और हंदवाड़ा में छिपे आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया गया। आज सुबह तक चले इस अभियान में पुलिस ने तीनाें आतंकियों को पकड़ लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह तीनों अलग अलग जगहों पर छिपे हुए थे ताकि किसी को संदेह न हो। इनकी पहचान माेहम्मद यासीन राथर, शौकत अहमद गनई और गुलाम नबी राथर के रुपमें हुई है। तीनों हंदवाड़ा के निकट काचलू काजियाबाद के रहने वाले हैं। फिलहाल,तीनों से पूछताछ जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। 

chat bot
आपका साथी