JKSSB Recruitment 2021: JKSSB ने भर्ती प्रक्रिया की तेज, 860 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी

इस बीच बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पदों के लिए जारी चयन सूची के उम्मीदवारों से विभागों में नियुक्ति को प्राथमिकता मांगी है। बताते चले कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में युवाओं को सरकारी नौकरियां देने में तेजी लाई गई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:40 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 01:51 PM (IST)
JKSSB Recruitment 2021: JKSSB ने भर्ती प्रक्रिया की तेज, 860 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी
860 पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 27 अक्टूबर से करवाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार आने के बाद जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया है। बोर्ड ने विभिन्न विभागों में 860 पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 27 अक्टूबर से 12 नवंबर तक करवाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, गृह, संस्कृति, कौशल विकास, कानून, न्याय व संसदीय मामले, सूचना, ट्रांसपोर्ट, कृषि उत्पादन व किसान कल्याण, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता विभागों के पदों को भरा जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अक्टूबर से डाउनलोड किए जा सकते हैं। हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। बोर्ड के कंट्रोलर अशोक कुमार के अनुसार अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो वह बोर्ड के जम्मू या श्रीनगर कार्यालय से संपर्क कर सकता है। बोर्ड 23 अक्टूबर के बाद किसी आवेदन पर विचार नहीं करेगा।

इस बीच बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पदों के लिए जारी चयन सूची के उम्मीदवारों से विभागों में नियुक्ति को प्राथमिकता मांगी है। बताते चले कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में युवाओं को सरकारी नौकरियां देने में तेजी लाई गई है। सरकार ने रिकार्ड बीस हजार पदों के लिए आवेदन मांगे थे जिसमें से पंद्रह हजार से अधिक पदों को भरने के लिए परीक्षा हो चुकी है। शेष बचे करीब पांच हजार पदों को भरने के लिए परीक्षा ली जा रही है। चयन सूचियां जारी करने में तेजी लाई गई है।

सरकार ने रुकी पड़ी सिफारिशों को लागू करने में तेजी लाने के लिए कहा है। सरकार ने विभिन्न विभागों से पदों का पता लगाकर बोर्ड को रेफर करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। आने वाले दिनों में दस हजार के करीब और पदों को निकाला जाएगा। इसके अलावा जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन 24 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के पद भरने के लिए प्रतियोगी परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी