Jammu Kashmri : जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 883 पदों को भरने के लिए प्रस्तावित कैलेंडर जारी किया

जम्मू कश्मीर में भर्ती प्रक्रिया को तेज किया गया है मगर कोरोना से उपजे हालात के कारण लिखित परीक्षाओं के आयोजन करने में देरी हो रही है। जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने विभिन्न विज्ञापन के तहत निकाले गए पदों के लिए परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी किया है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:58 PM (IST)
Jammu Kashmri : जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 883 पदों को भरने के लिए प्रस्तावित कैलेंडर जारी किया
सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने विभिन्न विज्ञापन के तहत निकाले गए पदों के लिए परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी किया

जम्मू, राज्य ब्यूरो : केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में भर्ती प्रक्रिया को तेज किया गया है मगर कोरोना से उपजे हालात के कारण लिखित परीक्षाओं के आयोजन करने में देरी हो रही है। जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने विभिन्न विज्ञापन के तहत निकाले गए पदों के लिए परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी किया है। इससे उम्मीदवारों को अहम जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। बोर्ड ने विज्ञापन नम्बर चार आफ 2020, पांच, छह, और सात आफ 2020, विज्ञापन नम्बर वन आफ 2021 के निकाले गए 883 पदों के लिए प्रस्तावित कैलेंडर जारी किया है।

परीक्षाएं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह, नवंबर के पहले सप्ताह, दिसंबर के पहले, दूसरे, तीसरे सप्ताह, फरवरी 2021 के दूसरे, तीसरे सप्ताह, मार्च के चौथे सप्ताह में प्रस्तावित की गई हैं। बोर्ड ने सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर ही प्रस्तावित कैलेंडर जारी है क्योंकि अभी काफी समय है और इस बीच कोरोना से हालात सामान्य हो जाएंगे। बतातें चले कि बोर्ड ने हाल ही में चतुर्थ श्रेणी के 8575 पदों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव चयन सूची को जारी किया है। उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की गई है। पिछले कुछ समय के दौरान करीब बारह हजार पदों को भरा गया है और चार हजार से अधिक को भरने की प्रक्रिया चल रही है।

कोरोना के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई अन्यथा इस समय तक काफी पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित हो जानी थी। जम्मू कश्मीर कोरोना कर्फ्यू के कारण करीब एक महीने तक बंद रहा है। शिक्षण संस्थानों को अभी भी बंद रखने के आदेश दिए गए है। बोर्ड ने जुलाई में होने वाले जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। पहले यह परीक्षा जुलाई में होना तय हुई थी। विज्ञापन नम्बर आठ आफ 2010, विज्ञापन नम्बर एक आफ 2015, विज्ञापन नम्बर एक आफ 2013, विज्ञापन नम्बर 3 आफ 2004 के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा आयोजित करने का प्रस्तावित कैलेंडर जारी कर चुका है।

chat bot
आपका साथी