जेके बैंक का सालाना मुनाफा छह फीसद बढ़ा, चौथी तिमाही में रिकार्ड 315.75 करोड़ का लाभ हुआ

JK Bank Annual Profit वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 65.94 करोड़ रुपये था जो चौथी तीमाही में 315.75 करोड़ रुपये रहा। बैंक की आपरेटिंग आय की बात करें तो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में छह फीसद की वृद्धि दर्ज की गई।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:44 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:44 AM (IST)
जेके बैंक का सालाना मुनाफा छह फीसद बढ़ा, चौथी तिमाही में रिकार्ड 315.75 करोड़ का लाभ हुआ
तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 65.94 करोड़ रुपये था जो चौथी तीमाही में 315.75 करोड़ रुपये रहा।

जम्मू, जागरण संवाददाता : विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जम्मू कश्मीर के प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थान जम्मू कश्मीर बैंक ने गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में रिकार्ड 315.75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह पिछले सात साल में किसी तिमाही में बैंक का सबसे अधिक मुनाफा है।

वहीं, गत वित्तीय वर्ष में बैंक का मुनाफा 432.12 करोड़ रुपये रहा, जबकि आपरेटिंग मुनाफा 2019-20 के वित्तीय वर्ष की तुलना में छह फीसद अधिक रहा। 2019-20 में बैंक का आपरेटिंग मुनाफा 1525.05 करोड़ रुपये था जो गत वित्तीय वर्ष में छह फीसद वृद्धि के साथ 1611.23 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की वीरवार को श्रीनगर में बैठक हुई जिसमें गत वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के उक्त नतीजे घोषित किए गए। गत वत्तीय वर्ष की अगर तीसरी तिमाही के आंकड़े देखें तो बैंक ने तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में चार गुना अधिक मुनाफा कमाया है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 65.94 करोड़ रुपये था जो चौथी तीमाही में 315.75 करोड़ रुपये रहा। बैंक की आपरेटिंग आय की बात करें तो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में छह फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। बैंक की आपरेटिंग आय वित्तीय वर्ष 2019-20 में 4252.59 करोड़ रुपये थे जोकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में बढ़कर 4489.77 करोड़ रुपये रही।

बैंक के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर आरके छिब्बर ने इन नतीजों पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते वक्त काफी चुनौतीपूर्ण रहा, इसके बावजूद बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों की मेहनत व निष्ठा से बैंक प्रगति की राह पर निरंतर आगे बढ़ा जिसके लिए सभी मुबारकबाद के हकदार है। 

chat bot
आपका साथी