ट्रांसपोर्ट नगर में जेडीए ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

-पूरे यार्ड को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा जागरण संवाददाता जम्मू जम्मू विक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:44 PM (IST)
ट्रांसपोर्ट नगर में जेडीए ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान
ट्रांसपोर्ट नगर में जेडीए ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

-पूरे यार्ड को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाया जा रहा जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू विकास प्राधिकरण ने शहर के ट्रांसपोर्ट यार्ड, नरवाल में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते हुए सड़क किनारे पड़े कबाड़ वाहनों को जब्त कर लिया। जेडीए ने ट्रांसपोर्ट नगर में स्वचछता व अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया हुआ है। इसे पांच नवंबर तक जारी रखते हुए सभी यार्ड साफ-सुथरे करवा दिए जाएंगे।

वाइस चेयरपर्सन बबिला रकवाल के निर्देशों पर जेडीए की टीम अधिकारियों की देखरेख में इस अभियान को जारी रखे हुए है। बुधवार को चीफ इंफोर्समेंट आफिसर श्रुति भारद्वाज की देखरेख में टीम ने अभियान को पूरा किया। इस दौरान यार्ड में सड़क किनारों पर बेकार पड़े वाहनों समेत अन्य सामान को जब्त कर लिया गया। जेडीए अभी तक करीब चालीस कंडम वाहनों को जब्त कर चुका है। इन वाहनों को स्टोर में रखा जा रहा है। मालिक जब इनके दस्तावेज बताएंगे तो यह उन्हें सौंप दिए जाएंगे। जेडीए ने एक टीम भी बनाई है जो इन वाहनों की सुपुर्दी का काम देखेगी। जेडीए जेसीबी मशीनों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में काम कर रही है। इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा।

श्रुति भारद्वाज का कहना है कि स्वच्छता व अतिक्रमण विरोध अभियान के दौरान यार्ड को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां हमारी टीम सड़कें खाली करवा रही हैं। वहां जम्मू नगर निगम की टीम साफ-सफाई के काम को पूरा करेगी। इस मौके पर जेडीए के डायरेक्टर लैंड मैनजमेंट पुनती शर्मा, खिलाफवर्जी आफिसर पंकज सिंह संब्याल, खिलाफवर्जी इंस्पेक्टर रमेश कुमार, राजेंद्र सिंह चौधरी, थोडू मोहम्मद, जेई एचएल ककरू व ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिस की टीम भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी