Jammu Municipal Corporation: जम्मूवासी ई-सेवाओं का घर बैठे लाभ उठाएं, दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं

डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने शहर वासियों से अपील की है कि वे जम्मू नगर निगम की ई-सेवाओं का लाभ लेते हुए अपने काम करवाएं। उन्हें बार-बार यहां दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं रह गई है क्योंकि नगर निगम ने अपनी 14 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 05:34 PM (IST)
Jammu Municipal Corporation: जम्मूवासी ई-सेवाओं का घर बैठे लाभ उठाएं, दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं
डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा वीरवार को जम्मू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए।

जम्मू, जागरण संवाददाता : डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने शहर वासियों से अपील की है कि वे जम्मू नगर निगम की ई-सेवाओं का लाभ लेते हुए अपने काम करवाएं। उन्हें बार-बार यहां दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं रह गई है क्योंकि नगर निगम ने अपनी 14 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। लोग घर बैठे फोन अथवा कंप्यूटर से आवेदन कर सकते हैं।

वीरवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विगत दिवस जम्मू नगर निगम के अलावा सभी कमेटियों और परिषदों में ई-सेवाओं का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू नगर निगम में लोग जिन कामों के लिए चक्कर लगाते हैं, उनमें से अधिकतर ऑनलाइन शुरू हो गए हैं। लिहाजा इन सेवाओं का लाभ लें। उनके साथ नगर निगम की पब्लिक हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र सिंह जम्वाल, स्वच्छ भारत कमेटी के चेयरमैन यशपाल शर्मा और सोशल जस्टिस कमेटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सबसे ज्यादा लोग इन दिनों निगम में पहुंचते हैं। उनके लिए यह सुविधाजनक रहेगा। इतना ही नहीं अब नाम बदलने, त्रुटियां दूर करने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। घर बैठे उन्हें पीडीएफ फाइल मिलेगी। पूर्णिमा ने कहा कि लोगों को इन सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा। उन्होंने सभी चौदह सेवाओं का भी ब्यौरा दिया।

यह सुविधाएं ले सकते हैं लोग

1. व्यवसायिक गतिविधियों के लिए ऑनलाइन एनओसी

2. जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन

3. जन्म प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन

4. जन्म रिकार्ड में त्रुटियों को दूर करने के लिए आवेदन

5. मृत्यु रिकार्ड में गल्तियां ठीक करने के लिए आवेदन

6. जन्म का रिकार्ड नहीं होने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

7. मृत्यु का रिकार्ड नहीं होने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

8. मोबाइल टॉवर लगाने की ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन

9. मिल्टी डेयरी के लिए ऑनलाइन लाइसेंस देने की अनुमति

10. रेहड़ी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन

11. पालतू कुत्तों का पंजीकरण के लिए आवेदन

12. पैट क्लीनिक, बर्ड ट्रेड, पैट ट्रेर्ड आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन

13. नए सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन

14. रोड कटिंग की अनुमति के लिए आवेदन 

chat bot
आपका साथी