Winter Games in Ladakh: कोरोना को हरा कारगिल में विंटर टूरिज्म पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम जारी

Winter Games in Ladakh अब तक 9662 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 9454 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटें हैं। इस समय संक्रमित का आंकड़ा 100 से नीचे पहुंच जाने के बाद पूरी कोशिश की जा रही कि संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाया जाए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:10 PM (IST)
Winter Games in Ladakh: कोरोना को हरा कारगिल में विंटर टूरिज्म पर्यटन को बढ़ावा देने की मुहिम जारी
कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में लद्दाख में विकास पर खासा प्रभाव पड़ा था।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का कारगिल जिला कोरोना को मात देकर क्षेत्र में विंटर खेलों के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देन की राह पर है। इस समय कारगिल में सिर्फ 3 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

कारगिल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजाें के ठीक होने की दर 99 प्रतिशत से भी अधिक है। ऐसे में जिले में जन जीवन लगभग पूरी तरह से सामान्य हो गया है। वीरवार से कारगिल के जंस्कार में तेरह दिवसीय विंटर खेल महोत्सव भी शुरू हो रहा है। इसके साथ इस समय कारगिल में जिला स्तरीय आइस हाकी प्रतियोगिता भी चल रही है।

कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से उठाए गए कड़े कदमों से संभव हुआ है। जिला प्रशासन की पूरी कोशिश है कि अगले कुछ दिनों में लद्दाख का कारगिल जिला कोरोना मुक्त हो जाए। वहीं लद्दाख में इस समय कुल संक्रमित 79 मरीजों में से 76 लेह जिले में हैं। ऐसे में लद्दाख में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग सख्ती से जारी रहेगी।

इसी बीच लेह में एक और कोरोना मरीज की मौत होने से लद्दाख में काेराना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 129 तक पहुंच गया है। इनमें से 85 मौतें लेह जिले में तो 44 मौतें कारगिल जिले में हुई हैं। प्रशासन की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि लद्दाख में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाकर क्षेत्र में विकास को तेजी दी जाए। कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में लद्दाख में विकास पर खासा प्रभाव पड़ा था।

लद्दाख में अब तक 9662 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 9454 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटें हैं। इस समय संक्रमित का आंकड़ा 100 से नीचे पहुंच जाने के बाद पूरी कोशिश की जा रही कि संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाया जाए।

chat bot
आपका साथी