Jammu Coronavirus Vaccination: कोरोना महामारी से मिलेगी निजात, टीकाकरण आने से आमजन में खुशी की लहर
जम्मू-कश्मीर में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीकें लगना शुरू हुए है। इससे देश-दुनिया को कोरोना महामारी से निजात मिलेगी। मेरी केंद्र व प्रदेश सरकार से यहीं अपील है कि हर किसी को कोरोना वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए।
जम्मू, जागरण संवाददाता: शनिवार को देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आरंभ हुआ। जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर टीकाकरण आरंभ हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।
कोरोना वैक्सीन आने से जहां स्वास्थ्य कर्मी राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं आम जनता में भी खुशी की लहर है। आम लोगों का मानना है कि कोरोना वैक्सीन आने से दुनिया को इस महामारी से निजात मिलेगी और एक बार फिर से खुलकर जीने का अवसर मिलेगा। जम्मू में शनिवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू होने से सबसे अधिक राहत अभिभावक महसूस कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनके बच्चे फिर से स्कूल जा सकेंगे और जिंदगी दोबारा पटरी पर आएगी।
- इस महामारी से दुनिया थम गई थी। भारत सरकार ने वैक्सीन लाकर बड़ी राहत दी है। इसके लिए मै देश की सरकार व वैज्ञानिकों का दिल की गहराईयों से आभार प्रकट करती हूं। इस वैक्सीन का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। सब जानते है कि जब तक वैक्सीन नहीं आएगी, कोरोना का खतरा बना रहेगा। अब वैक्सीन आ गई है लेकिन एहतियात लगातार बरतने की जरूरत है। -ज्योति गुप्ता
- कोरोना वैक्सीन टीका अभी केवल 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए ही आया है। उम्मीद है कि बच्चों के लिए भी बहुत जल्द टीकाकरण शुरू हो जाएगा। ऐसी महामारी बच्चों में फैलने का सबसे अधिक खतरा है। सब अपने बच्चों को लेकर चिंतित है। मै तो यहीं प्रार्थना कर रही हूं कि सब इससे सुरक्षित रहे। बच्चों के लिए भी सुरक्षा वैक्सीन जल्द आए ताकि बच्चे फिर से अपनी जिंदगी जी सके। -रेनू गुप्ता
- कोरोना जैसी महामारी मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी और कभी ऐसी महामारी के बारे में बुजुर्गों से सुना भी नहीं। पहली बार देखा कि ऐसी भी कोई बीमारी होती है। छूतछात की बीमारी के बारे में सुना था, यह तो उससे भी बुरी बीमारी है। अब वैक्सीन आने से एक राहत मिली है। उम्मीद बंधी है कि दुनिया को इस बीमारी से निजात मिलेगी। भगवान से यहीं दुआ है कि सब स्वस्थ रहे। -प्रिया गुप्ता
- मैं प्रधानमंत्री और पूरे देश को इस एतिहासिक दिन की मुबारकबाद देता हूं। आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। जम्मू-कश्मीर में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीकें लगना शुरू हुए है। इससे देश-दुनिया को कोरोना महामारी से निजात मिलेगी। मेरी केंद्र व प्रदेश सरकार से यहीं अपील है कि हर किसी को कोरोना वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए। -सुनील डिम्पल