Jammu University : जम्मू विवि का अंडर ग्रेजुएट का छठे सेमेस्टर का परिणाम 92 फीसद रहा

JU Undergraduate Result लड़कों के सरकारी डिग्री कालेज ऊधमपुर की पूर्वी ने 87.19 फीसद अंक हासिल कर दूसरी और महिलाओं के सरकारी डिग्री कालेज ऊधमपुर की अशलीन कौर ने 86.97 फीसद अंक हासिल कर तीसरी पोजीशन हासिल की।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:28 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:28 AM (IST)
Jammu University : जम्मू विवि का अंडर ग्रेजुएट का छठे सेमेस्टर का परिणाम 92 फीसद रहा
तानिया वर्मा ने 78.07 फीसद अंक हासिल कर तीसरी पोजीशन हासिल की।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, चायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा पास 92 फीसद रहा।

परीक्षा के लिए कुल 12658 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 11651 पास हुए। वहीं 81 विद्यार्थियों को आउटस्टैंडिंग ओ ग्रेड को दिया गया, 3933 विद्यार्थियों को ए प्लस, 6336 विद्यार्थियों को ए ग्रेड, 1199 विद्यार्थियों को बी प्लस, 91 को बी ग्रेड, 11 को सी ग्रेड, 251 की रिअपीयर, चार फेल हुए।

साइंस स्ट्रीम में सरकारी डिग्री कालेज हीरानगर की तरूणा जसरोटिया ने 88.30 फीसद अंक हासिल कर पहली पोजीशन हासिल की। लड़कों के सरकारी डिग्री कालेज ऊधमपुर की पूर्वी ने 87.19 फीसद अंक हासिल कर दूसरी और महिलाओं के सरकारी डिग्री कालेज ऊधमपुर की अशलीन कौर ने 86.97 फीसद अंक हासिल कर तीसरी पोजीशन हासिल की।

कामर्स स्ट्रीम में भास्कर डिग्री कालेज ऊधमपुर के ऋतिक गुप्ता ने 79.46 फीसद अंक हासिल कर पहली पोजीशन, सरकारी डिग्री कालेज कठुआ की मानसी शर्मा ने 78.42 फीसद अंक हासिल कर दूसरी पोजीशन और इसी कालेज की तानिया वर्मा ने 78.07 फीसद अंक हासिल कर तीसरी पोजीशन हासिल की।

आर्ट्स स्ट्रीम में हिमालयन डिग्री कालेज राजौरी की इरम नवाज खान ने 83.55 फीसद अंक हासिंल कर पहली पोजीशन, इसी कालेज की हरप्रीत कौर ने 83.13 फीसद अंक हासिल कर दूसरी और इसी कालेज की सुकन्या सूर्या किरण ने 82.06 फीसद अंक हासिल कर तीसरी पोजीशन हासिल की।

बीसीए में सरकारी डिग्री कालेज कठुआ की नंदनी शर्मा ने पहली, डिग्री कालेज राजौरी के अभिसार महाजन ने दूसरी जबकि डिग्री कालेज बिलावर के नीतिन शर्मा ने तीसरी पोजीशन हासिल की। बीबीए स्ट्रीम में लड़कों के सरकारी कालेज ऊधमपुर की कीर्ति शर्मा, इसी कालेज की सुमीक्षा गुप्ता और डिग्री कालेज कठुआ की अंजलि ने क्रमश: पहली, दूसरी और तीसरी पोजीशन प्राप्त की। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सभी बच्चों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी