CWUR Rankings 2021: CWUR में जम्मू यूनिवर्सिटी को मिला 1682वां स्थान, जानें CWUR की महत्ता

सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (सीडब्ल्यूयूआर) में जम्मू यूनिवर्सिटी ने विश्व के पहले 2000 यूनिवर्सिटी में अपना स्थान पाया है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की जम्मू यूनिवर्सिटी एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसने 1682 पोजीशन हासिल की है।जम्मू यूनिवर्सिटी ने अपने पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया है

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:44 PM (IST)
CWUR Rankings 2021: CWUR में जम्मू यूनिवर्सिटी को मिला 1682वां स्थान, जानें CWUR की महत्ता
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की जम्मू यूनिवर्सिटी एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसने 1682 पोजीशन हासिल की है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (सीडब्ल्यूयूआर) में जम्मू यूनिवर्सिटी ने विश्व के पहले 2000 यूनिवर्सिटी में अपना स्थान पाया है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की जम्मू यूनिवर्सिटी एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसने 1682 पोजीशन हासिल की है।

देश में जम्मू यूनिवर्सिटी 47वीं पोजीशन पर है

भारत के 68 संस्थान हैं जिसमें 24 यूनिवर्सिटी शामिल हैं जो वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 2000 में स्थान पाने में सफल रहे हैं। देश में जम्मू यूनिवर्सिटी 47वीं पोजीशन पर है जबकि यूनिवर्सिटी में यह 13वें स्थान पा रहा है। जम्मू यूनिवर्सिटी 2019-20 में 1878, 2020-21 में तारों से 1718 और 2021-22 में 1672 वे स्थान पर पहुंचा है।

कोरोना की चुनौतियों के बावजूद जम्मू यूनिवर्सिटी पिछले दो वर्षाें से बेहतर कर रहा है

जम्मू यूनिवर्सिटी का आंकलन शिक्षा की गुणवत्ता रोजगार, क्वालिटी रिसर्च आउटपुट, हाई क्वालिटी पब्लिकेशन में बेहतर रहा है। कोरोना की चुनौतियों के बावजूद जम्मू यूनिवर्सिटी पिछले दो वर्षाें से बेहतर कर रहा है। जम्मू यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी बिजनेस इनक्यूबेशन एंड इन्नोवेशन सेंटर, सेंटर इंडस्ट्री एकेडमिक इंटरफेस स्थापित किए हैं।

जम्मू यूनिवर्सिटी ने अपने पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया है

जम्मू यूनिवर्सिटी ने अपने पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया है और मार्केट के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। जम्मू यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत 100 करोड की विशेष राशि मंजूर हो चुकी है। जम्मू यूनिवर्सिटी के नौ प्रोफेसरों को लीडरशिप आफ एकेडमिशयन प्रोग्राम के लिए भी चुने जा चुका है।

जम्मू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. मनोज धर ने यूनिवर्सिटी के बुलंदियों पर पहुंचने के लिए के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू यूनिवर्सिटी से जुड़े हर एक ने सहयोग दिया है।  

chat bot
आपका साथी