Jammu: हवाई टिकटों की कालाबाजारी मामले में ट्रेवल एजेंटों पर क्राइम ब्रांच के छापे

क्राइम ब्रांच ने इन ठिकानों से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए अधिकारी अपने साथ ले गए। क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि इन बरामद दस्तावेजों से इस कालाबाजारी के मामले में कुछ और सबूत हासिल होंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 02:21 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 02:24 PM (IST)
Jammu: हवाई टिकटों की कालाबाजारी मामले में ट्रेवल एजेंटों पर क्राइम ब्रांच के छापे
कोर्ट से वारंट हासिल करने के बाद मामले में संलिप्त कई ट्रेवल एजेंटों के ठिकानों पर दबिश दी।

जम्मू, जागरण संवाददाता: हवाई टिकटों की कालाबाजारी मामले में क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कश्मीर के कई ट्रेवल एजेंटों के ठिकानों पर दबिश दी है। टिकटों की कालाबाजारी के इस मामले में पिछले वर्ष क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था जिसकी शिकायत विभिन्न ट्रेवल एसोसिएशन व व्यापारिक इकाइयों ने पर्यटन विभाग के निदेशक से की थी।

इन लोगों ने पर्यटन विभाग के निदेशक को बताया था कि एयर लाइंस स्टाफ की मदद से कई ट्रेवल एजेंट्स काफी मात्रा में टिकटों की बुकिंग एडवांस में करवा रहे हैं और बाद में इन्हें महंगे दामों पर बेच रहे हैं। इस कालाबाजारी में कई एयर लांइस कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका भी सामने आई जिसको देखते हुए क्राइम ब्रांच कश्मीर ने विस्तारा, गो-एयर, इंडिगो, एयर इंडिया, एयर एशिया और स्पाइस जेट के प्रतिनिधियों को तलब कर इस गोरखधंधे की जानकारी दी थी।

क्रारइम ब्रांच ने इन एयर लाइंस के प्रतिनिधियों से पूछताछ व उनसे मिले रिकार्ड के आधार पर जांच शुरू की तो सामने आया कि कुछ कर्मियों की मदद से इन टिकटों की कालाबाजारी हुई है। क्राइम ब्रांच कश्मीर इस मामले की जांच कर रहा है और इसी मामले में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कोर्ट से वारंट हासिल करने के बाद मामले में संलिप्त कई ट्रेवल एजेंटों के ठिकानों पर दबिश दी।

क्राइम ब्रांच ने इन ठिकानों से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए अधिकारी अपने साथ ले गए। क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि इन बरामद दस्तावेजों से इस कालाबाजारी के मामले में कुछ और सबूत हासिल होंगे।

chat bot
आपका साथी