Jammu Smart City: गरीबों को तीन हजार शौचालय बनाकर देगा जम्मू नगर निगम

कॉरपोरेटर अनिल कुमार मासूम का कहना है कि शहर को खुले में शौच मुक्त बनाना है तो जरूरी है कि कोई भी घर शौचालय बिना न रहे। लिहाजा इस योजना को आगे बढ़ाते हुए ऐसे लोगों को शौचालय बनाकर दिए हैं जो वास्तव में इन्हें बनवा पाने में समर्थ नहीं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:49 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:49 AM (IST)
Jammu Smart City: गरीबों को तीन हजार शौचालय बनाकर देगा जम्मू नगर निगम
शहर में अभी तक नगर निगम ने 4993 निजी शौचालयों का निर्माण करवाया है।

जम्मू, जागरा संवाददाता: शहर में रहने वाले गरीब परिवारों को जम्मू नगर निगम स्वयं शौचालयाें का निर्माण करवा कर देगा। निगम ने शहर के लिए तीन हजार परिवारों के लिए ऐसे शौचालय बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। शहर में जोड़े गए नए वार्डों में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास निजी शौचालय नहीं हैं।

जम्मू नगर निगम ने इंडीविजुअल हाउस होल्ड लैटरिन योजना के तहत तीन हजार शौचालयों का नया प्रस्ताव बनाया है। इस दिशा में जोरशोर से काम जारी है। शहर में अभी तक नगर निगम ने 4993 निजी शौचालयों का निर्माण करवाया है।

शहर के वार्ड नंबर 10 के कॉरपोरेटर अनिल मासूम और वार्ड नंबर 72 के कॉरपाेरेटर रशपाल भारद्वाज के सवाल के जवाब में निगम ने यह जानकारी दी है। कॉरपोरेटर रशपाल भारद्वाज का कहना है कि शहर में जोड़े गए नए वार्डों में बहुत से गरीब लोग रहते हैं और उनके पास शौचालय नहीं हैं। इस योजना के तहत उन्हें शौचालय बनाकर दिए जाएं तो काफी राहत मिल सकती है और शहर को खुले में शौच मुक्त भी बनाया जा सकता है।

कॉरपोरेटर अनिल कुमार मासूम का कहना है कि शहर को खुले में शौच मुक्त बनाना है तो जरूरी है कि कोई भी घर शौचालय बिना न रहे। लिहाजा इस योजना को आगे बढ़ाते हुए ऐसे लोगों को शौचालय बनाकर दिए हैं जो वास्तव में इन्हें बनवा पाने में समर्थ नहीं।

जम्मू नगर निगम की स्वच्छ भारत कमेटी के चेयरमैन यशपाल शर्मा का कहना है कि तीन हजार नए आईएचएचएल शौचालयों के निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है। इसे मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। शहर के सभी वार्डों में ऐसे लोगों की निशानदेही की जाएगी जो शौचालय नहीं बनवा पा रहे। 

chat bot
आपका साथी