Jammu Coronavirus Guidelines: कोरोना नियमों का पालन ना करने वालों से सख्ती से पेश आ रही पुलिस

Jammu Coronavirus Guidelines एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने जम्मू शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात उनके पुलिस कर्मी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करें।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:31 AM (IST)
Jammu Coronavirus Guidelines: कोरोना नियमों का पालन ना करने वालों से सख्ती से पेश आ रही पुलिस
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 103 लोग गिरफ्तार किए गए।

जम्मू, जागरण संवाददाता: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन ना करने वालों से जिला जम्मू पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम कर यह सुनिश्चित कर रहे है कि कोई भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन ना करे। यदि कोई दुकान प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर खुली नजर आती है तो मौके पर ही दुकान को सील कर उसके मालिक के विरुद्ध संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जाता है।

इसी प्रकार बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों का चालान किया जा रहा है। बीते करीब एक माह में जिला पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे छह सौ लोगों के चालान काटे इसके अलावा अस्सी दुकानदारों और अन्य प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को बिना इजाजत अंजाम दे रहे लोगों के विरुद्ध संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की है।

वहीं, जम्मू संभाग की बात करे तो बीते सप्ताह (9 से 16 मई) पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 3823 लोगों के चालान काटे थे। 12 लोगों पर शारीरिक दूरी का पालन न करते हुए पकड़ा था। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 103 लोग गिरफ्तार किए गए। इस मामले में पुलिस ने 91 एफआईआर दर्ज की हैं। 

chat bot
आपका साथी