Jammu: शहीदी चौक में लगी रिवर्स वेंडिंग मशीन; बोतल-कैन इसमें डाल करें शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग

Jammu Municipal Corporation नगर निगम की सचिव टीना महाजन एक्सइएन मोहित महाजन रेजीडेंसी बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की प्रधान पूजा कपूर के साथ उन्होंने इस मशीन का उद्घाटन किया। रितु ने कहा कि इससे प्लास्टिक कचरे को घटाने में सुविधा होगी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 02:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 02:06 PM (IST)
Jammu: शहीदी चौक में लगी रिवर्स वेंडिंग मशीन; बोतल-कैन इसमें डाल करें शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग
गली-मुहल्लों से कचरे को उठाने और इसके निस्तारण के प्रयासों को तेज किया गया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता: शहर को प्लास्टिक की बोतलों से राहत दिलाने के लिए जम्मू नगर निगम जगह-जगह रिवर्स वेंडिंग मशीनें लगा रहा है। इन मशीनों को सार्वजनिक स्थलों पर इसलिए लगाया जा रहा है कि लोग स्वयं ही बोतलों, कैन आदि को इनमें डाल दें। यह मशीन फौरन इसका निस्तारण कर देगी।

इसी कड़ी में वार्ड नंबर 7 की कॉरपोरेटर रितु चौधरी ने शहर के शहीदी चौक में रिवर्स वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया। प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए मशीन को लगाकर उन्होंने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए कहा कि यह क्षेत्र काफी व्यस्त है। यहां मशीन का इस्तेमाल होगा तो आसपास प्लास्टिक कचरा नहीं रहेगा।

नगर निगम की सचिव टीना महाजन, एक्सइएन मोहित महाजन, रेजीडेंसी बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की प्रधान पूजा कपूर के साथ उन्होंने इस मशीन का उद्घाटन किया। रितु ने कहा कि इससे प्लास्टिक कचरे को घटाने में सुविधा होगी। ऐसी मशीनें विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही हैं। उन्होेंने कहा कि नगर निगम के प्रयासों से सार्वजनिक स्थलों पर वेंडिंग मशीनें लगाने का मसकद लोगों को जागरुक करते हुए इनका इस्तेमाल भी करवाना है।

लिहाजा लोगों को भी इन मशीनों का उपयोग जोरशोर से करना चाहिए। जब लोग सहयोग करेंगे तभी जम्मू शहर को स्वच्छ बनाया जा सकेगा। नगर निगम इस दिशा में भरसक प्रयास कर रहा है। शहर के सभी कॉरपोरेटर इसमें सहयोग भी कर रहे हैं। गली-मुहल्लों से कचरे को उठाने और इसके निस्तारण के प्रयासों को तेज किया गया है।

वहीं निगम सचिव टीना महाजन ने कहा कि शहर वासियों को इन मशीनों का उपयोग करना होगा। अपने आसपास प्लास्टिक की बोतलें, कैन इसमें डालें। इससे गंदगी से निजात मिलेगी। 

chat bot
आपका साथी