Jammu Kashmir : 25 करोड़ से सुधारी जाएगी शहर की सड़कों की हालत, कॉरपोरेटरों की देखरेख में डाली जाएगी तारकोल

सरकार ने नवंबर 2020 में एक आदेश जारी कर लोक निर्माण विभाग की सिटी डिवीजन को नगर निगम के अधीन लाया था। इसके तहत जम्मू नगर निगम को 213 सड़कें दी गईं। इसमें वह सभी सड़कें शामिल हैं जो 5.50 मीटर से कम चौड़ी हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:05 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:05 AM (IST)
Jammu Kashmir : 25 करोड़ से सुधारी जाएगी शहर की सड़कों की हालत, कॉरपोरेटरों की देखरेख में डाली जाएगी तारकोल
निगम के अधीन आने वाली 20 फुट से ज्यादा चौड़ी सड़कों पर तारकोल डालने का काम किया जाएगा।

जम्मू, अंचल सिंह : बरसात में बदहाल होने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए अब शहर वासियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जम्मू नगर निगम इन सड़कों पर तारकोल डालने का काम शुरू करवाएगा। लोक निर्माण विभाग इसके लिए 25 करोड़ रुपये नगर निगम को देने जा रहा है। इसमें से 14.80 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।

अब शहर में 20 फुट से ज्यादा चौड़ी सड़कों पर लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जम्मू नगर निगम तारकोल डलवाएगा। इससे कम चौड़ी सड़कों की गलियों का काम निगम अपने फंड से ही करेगा। संविधान के 74वें संशोधन के लागू होने के साथ लोक निर्माण विभाग जम्मू नगर निगम के अधीन आ गया है। इसके साथ ही हाल ही में जम्मू नगर निगम को लोक निर्माण विभाग से 14.80 करोड़ रुपये की राशि मिली है।

इस राशि से निगम के अधीन आने वाली 20 फुट से ज्यादा चौड़ी सड़कों पर तारकोल डालने का काम किया जाएगा। यह काम कॉरपोरेटरों द्वारा कार्याें की दी गई प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। इससे लोगों को राहत मिलेगी। पहले उसी काम को करवाया जाएगा, जिसकी जरूरत होगी। काॅरपोरेटर अपने वार्ड की हरेक गली, सड़क से भली-भांति परिचित हैं और वह जानते हैं कि कौन सा काम लोगों के लिए पहले जरूरी है। पहले विभाग सीधे ही काम करवा लिया करता था। कई ऐसी सड़कें रह जाती थीं जिन पर पहले काम करवाने की जरूरत रहती थी।

सरकार ने नवंबर 2020 में एक आदेश जारी कर लोक निर्माण विभाग की सिटी डिवीजन को नगर निगम के अधीन लाया था। इसके तहत जम्मू नगर निगम को 213 सड़कें दी गईं। इसमें वह सभी सड़कें शामिल हैं जो 5.50 मीटर से कम चौड़ी हैं।

मेयर चंद्र मोहन गुप्ता का कहना है कि पीडब्यलूडी निगम के पास आ चुका है। शहर की सड़कों के लिए विभाग का 14.80 करोड़ रुपये निगम को मिले हैं। जल्द ही 10 करोड़ रुपये और रिलीज होंगे। इनसे वार्डों की मुख्य सड़कों पर तारकोल डाली जाएगी। कॉरपोरेटरों द्वारा निर्धारित की गई प्राथमिकता के आधार पर सड़कों पर तारकोल डालने व अन्य कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा 20 फुट से कम चौड़ी सड़कों का काम नगर निगम ही करेगा।

निगम के अधीन आईं सड़कें गोरखा नगर को जोड़ने वाला बाहू से ओम्केश्वर मंदिर रोड - 4.50 किलोमीटर महामाया मंदिर, दवारा गांव से एनएच-1ए को जोड़ने वाला रोड - 2.50 किलोमीटर ओम्केश्वर मंदिर से महामाया मंदिर राेड - 1.25 किलोमीटर ्र मैन रोड सुंजवां से हाजी सुलतान रोड भठिंडी ग्रेवयार्ड तक - 1.50 किलोमीटर मैन रोड सुंजवां से पीरबाग कालोनी तक - 3.70 किलोमीटर ्र सुंजवां का जलालाबाद क्षेत्र की सड़क - 5.75 किलोमीटर जलालाबाद से मोमिनाबाद सभी गलियों समेत - 3.75 किलोमीटर पीडीपी आफिस सुंजवां से बरमीनी रोड मुनीराबाद समेत - 6.50 किलोमीटर सुंजवां मेटोडोर स्टैंड से हरिजन बस्ती बारामूला विधायक के घर तक - 1.50 किलोमीटर लिंक रोड से ओल्ड सुंजवां गांव सभी गलियों समेत - 2.50 किलोमीटर सुंजवां मेटाडोर स्टैंड से चाढ़का मुहल्ला भल्ला फार्म हाउस तक - 150 किलोमीटर सुंजवां हाईस्कूल से हाजी मुस्तफा रोड सैनिक कालोनी सेक्टर सी तक - 1.50 किलोमीटर केसी हुंडेई से लोअर जीटीबी नगर, छन्नी रामा गलियों समेत - 4.50 किलोमीटर जखी मुहल्ला छन्नी रामा की सड़कें - 2.50 किलोमीटर सीआरपीएफ हैडक्वार्टर छन्नी रामा के नजदीक की सड़कें - 3.00 किलोमीटर छन्नी रामा की भल्ला कालोनी की भीतरी सड़कें - 3.36 किलोमीटर मुहल्ला दिलावर मीर, छन्नी हिम्मत की भीतरी सड़कें - 3.14 किलोमीटर छन्नी हिम्मत में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक की सड़कें - 2.62 किलोमीटर त्रिकुटा नगर से सेक्टर 1,2,3 ईस्ट व साउथ एक्सटेंशन दाहिनी तरफ की सड़कें - 16.37 किलोमीटर त्रिकुटा नगर के सेक्टर 1, 4 और आदर्श इंक्लेव की भीतरी सड़कें - 8.29 किलोमीटर निदेश अपार्टमेंट से खुरान मार्बल तक की सड़कें - 2.33 किलोमीटर ग्रेटर कैलाश की भीतरी सड़कें - 31.95 किलोमीटर राजीव बस्ती, बिक्रम चौक की सड़कें - 0.55 किलोमीटर एक्सटेंशन त्रिकुटा नगर की फ्रेंड्स कालोनी की भीतरी सड़कें - 5.00 किलोमीटर ग्रेटर जम्मू की भीतरी सड़कें - 4.15 किलोमीटर मुहल्ला ब्राह्मण लोटर डीली - 1.00 किलोमीटर लोटर डीली रेलवे क्रासिंग से राजमार्ग को जोड़ती सड़क - 1.00 किलोमीटर स्वागत विहार को जाने वाला लिंक रोड - 1.00 सेक्टर 5 एक्सटेंशन छन्नी से डीली तक - 1.85 किलोमीटर आदर्श विहार की लेन 1 से 10 तक - 2.50 किलोमीटर सैनिक कालोनी एक्सटेंशन बी-ब्लाक डीली की तरफ - 6.50 किलोमीटर राधा कृष्ण मंदिर बाई तरफ से एनएच-1ए तक - 1.00 किलोमीटर डीली से रेलवे क्रासिंग - 1.00 किलोमीटर गुज्जर कालोनी को जोड़ने वाले लिंक - 3.50 किलोमीटर शर्मा रिजार्ट से बैंक्वेट हाल तक - 3.40 किलोमीटर डेरा मुहल्ला चौआदी रोड - 3.20 किलोमीटर डेलनी तालाब ईदगाह से सेक्टर डी सैनिक कालोनी - 2.50 किलोमीटर  

chat bot
आपका साथी