Jammu Lockdown News: अब शुक्रवार को खुले रहेंगे पूरे बाजार, शेष दिन रोटेशन पर खुलेंगी आधी दुकानें

जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाउस-नेहरू मार्केट को सप्ताह में केवल तीन दिन खोलने की अनुमति थी। इससे यहां भी काफी परेशानी देखी जा रही थी। अब जिला प्रशासन ने सभी थोक दुकानों को सोमवार से वीरवार तक खोलने की अनुमति दे दी है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:48 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:48 AM (IST)
Jammu Lockdown News: अब शुक्रवार को खुले रहेंगे पूरे बाजार, शेष दिन रोटेशन पर खुलेंगी आधी दुकानें
दुकानें खोलने के समय को भी एक घंटा बढ़ाकर शाम पांच बजे से छह बजे कर दिया।

जम्मू, जागरण संवाददाता: अनलॉक प्रक्रिया में प्रदेश स्तर पर केवल आठ जिलों में ही कुछ अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति मिली है। इन आठ जिलों में हालांकि जम्मू शामिल नहीं था लेकिन जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग ने अपने स्तर पर कोविड गाइडलाइंस में कुछ संशोधन करते हुए व्यापारियों को कुछ राहत दी है। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर की ओर से रविवार देर रात नई गाइडलाइंस जारी की गई जिसके अनुसार अब सप्ताह में शुक्रवार ऐसा दिन होगा, जब एक साथ सभी दुकानें खुल सकेंगी।

शेष सप्ताह दुकानों को दो हिस्सों में बांटा गया है और दुकानें रोटेशन पर खुलेंगी। इसके साथ ही अब बाजार शाम पांच बजे की बजाय छह बजे खुले रहेंगी। इसके अलावा जम्मू जिले में सभी थोक दुकानों को सप्ताह में चार दिन खोलने की अनुमति दी गई है। इससे सबसे अधिक राहत वेयर हाउस-नेहरू मार्केट को मिलेंगी जो अभी तक केवल तीन दिन खुल रहा था और इससे क्षेत्र में काफी भीड़ हो रही थी।

जम्मू में अभी तक दुकानों को दो श्रेणियों में बांटा गया था और एक श्रेणी की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुल रही थी जबकि दूसरी श्रेणी की दुकानें मंगलवार व वीरवार को खुल रही थी। ऐसे में दूसरी श्रेणी के दुकानदारों में रोष था कि उन्हें सप्ताह में केवल दो दिन मिल रहे हैं।

ऐसे में अब जिला प्रशासन ने काफी सूझबूझ से फैसला लेते हुए सभी को सप्ताह में तीन दिन देने के लिए आवश्यक संशोधन किया। इसमें दोनों श्रेणियों को दो-दो दिन देने के साथ शुक्रवार को सभी को दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान कर दी। इसके साथ ही दुकानें खोलने के समय को भी एक घंटा बढ़ाकर शाम पांच बजे से छह बजे कर दिया।

जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाउस-नेहरू मार्केट को सप्ताह में केवल तीन दिन खोलने की अनुमति थी। इससे यहां भी काफी परेशानी देखी जा रही थी। अब जिला प्रशासन ने सभी थोक दुकानों को सोमवार से वीरवार तक खोलने की अनुमति दे दी है।

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुली रहेंगी ये दुकानें

मेगा मार्ट, किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर व कनफेक्शनरी शॉप इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्राानिक उपकरणों की दुकानें आइटी व कंप्यूटर संबंधी दुकानें आटोमोबाइल शोरूम व वर्कशाप, सर्विस स्टेशन, साइकिल व खिलौनों की दुकानें नाई की दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर व शराब की दुकानें हार्डवेयर, सीमेंट, बिल्डिंग मैटेरियल, ग्लास हाउस व सैनिटेरी

मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें कपड़ों व रेडिमेड कपड़ों की दुकानें जूतों-चप्पलों व घर की सजावट संबंधी सामान की दुकानें कास्मेटिक, दर्जी व बूटीक ज्वैलरी दुकानें व शोरूम फर्नीचर के शोरूम व दुकानें गिफ्ट शॉप, पूजा सामग्री की दुकानें बर्तन व क्राकरी की दुकानें टाइपिंग व प्रिंटिंग व फोटोस्टेट की दुकानें

chat bot
आपका साथी