Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद पीडीपी में दरार, जम्मू के 3 वरिष्ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने वालों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता व पूर्व सांसद टीएस बाजवा पूर्व एमएलसी वेद महाजन और हुसैन-ए-वफा शामिल हैं। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लिखे पत्र में तीनों नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को लेकर उनके द्वारा की गई बयानबाजी सही नहीं है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:14 PM (IST)
Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद पीडीपी में दरार, जम्मू के 3 वरिष्ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा
महबूबा मुफ्ती के इस बयान से देशभक्त लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

जम्मू, जेएनएन। महबूबा मुफ्ती द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को लेकर दिए गए बयान से आम जनता ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी के नेता भी गुस्सा हैं। सोमवार को पीडीपी के तीन वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष के विवादित बयान से गुस्सा होकर अपना इस्तीफा दे दिया। पार्टी प्रधान को इस्तीफा देते हुए इन नेताओं ने कहा कि महबूबा मुफ्ती की इस टिप्पणी से देशभक्ति की भावना आहत हुई है।

इस्तीफा देने वालों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता व पूर्व सांसद टीएस बाजवा, पूर्व एमएलसी वेद महाजन और हुसैन-ए-वफा शामिल हैं। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लिखे पत्र में तीनों नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को लेकर उनके द्वारा की गई बयानबाजी सही नहीं है। उनके इस बयान से देशभक्त लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

chat bot
आपका साथी